आपने सफेद गोभी तो खूब देखी होगी लेकिन हरियाणा के करनाल में ऐसी गोभी तैयार की गई है जिसकी आप कल्पना नहीं कर सकते और दावा ये भी है इन गोभियों के इस्तेमाल से आपके शरीर को विटामिन्स तो मिलेंगे ही, गंभीर बीमारियों से भी बचाव होगा. दावा है कि किसानों को रंगीन गोभी को उगाने के लिए ज़्यादा खर्च नहीं आता. जिस खर्च ओर मेहनत से सफेद गोभी तैयार हो जाती है, उसी में रंगीन गोभी भी उगाई जा सकती है.
The demand of colored cauliflower is rising due to its multiple health benefits. Know its properties and see how it is cultivated.