होली रंगों का त्योहार है लिहाज़ा रंगों से बचा नहीं जा सकता, लेकिन एक सच ये भी है कि अगर रंगों में केमिकल का इस्तेमाल ज्यादा हुआ हो तो ये आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है. ऐसे में आपको रंग खेलने से पहले और रंग खेलने के बाद कुछ खास बातों का ध्यान रखना पड़ेगा. रंग खेलने से पहले स्किन पर आइस क्यूब रगड़ें. इससे पोर्स बंद हो जाते हैं और रंग आपकी त्वचा के अंदर नहीं जाते.
Holi is a festival of colors, so colors cannot be avoided, but there is also a fact that if there is excessive use of chemicals in colors, it can harm your skin.