कोरोना के तीसरी लहर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इमरजेंसी मीटिंग की. इस वर्चुअल मीटिंग में देश में कोरोना के हालात की समीक्षा की गई. राज्यों के हालात पर चर्चा हुई. आगे की रणनीति क्या होगी इस पर भी सलाह मशविरा की गई. मीटिंग में पीएम ने वैक्सीनेशन की प्रक्रिया पर जोर देने का खासतौर पर निर्देश दिया. साथ ही 15 से 18 साल के बच्चों के वैक्सीनेशन को भी तेज करने को कहा गया.
Prime Minister Narendra Modi held an emergency meeting amid the third wave of Corona. In this virtual meeting, the situation of Corona in the country was reviewed. In the meeting, the PM was specially instructed to emphasize the process of vaccination.