कुछ दिनों की राहत के बाद देश के कई राज्यों में मौसम ने फिर से करवट ली है और पारा फिर से 40 के पार पहुंचने लगा है. मौसम विभाग के मुताबिक देश के कई राज्यों में लू के थपेड़े फिर लोगों को परेशान करेंगे. मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में अगले 5 दिनों तक हीटवेव की चेतावनी दी है. गर्मी के कारण लोगों का घर से निकलना भी काफी मुश्किल हो गया है. 43 से 44 डिग्री तापमान और गर्म हवाओं के थपेड़ों में लोग उल्टी-दस्त, डिहाइड्रेशन जैसी बीमारी की चपेट में आ रहे हैं. हीट-स्ट्रोक के लक्षण अगर समय पर पहचान लिए जाएं तो उसके इलाज में काफी मदद मिल सकती है.
Temperature is expected to rise in several parts of the country, including the national capital, during the next few days. In view of rising temperature, cases of heatstrokes are likely to increase. Know symptoms of heatstroke and ways to avoid it.