बात ऐसी बीमारी की, जो बेहद दुर्लभ मानी जाती है. उस बीमारी का नाम है 'फ्रीडरिक्स अटैक्सिया'...इस जेनेटिक बीमारी की वजह से 25 साल से कम उम्र के लोगों के नर्वस सिस्टम में परेशानी आती है. जिंदगी भर के लिए बेड रिडन तक कर देने वाले FRDA के असर को कम करने के लिए दवा तो खोज ली गई है. लेकिन पेटेंट होने की वजह से वो आसानी से भारत में उपलब्ध नहीं है. बाहर से मंगवाने और एक महीने की खुराक के लिए इस पर लाखों रुपये खर्च करने पड़ते हैं. हालांकि अब दिल्ली एम्स ने इस दवा को भारत में सुलभ बनाने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं.
In This Video, We are talking about a disease which is considered extremely rare. The name of that disease is 'Friedrich's Ataxia'... This genetic disease causes problems in the nervous system of people below the age of 25 years.