भारत

जगद्गुरू शंकराचार्य की 108 फीट की मूर्ति बनाने की तैयारी, जानिए क्या होगा खास

मनीष चौरसिया
  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2023,
  • Updated 6:56 PM IST
1/8

मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर में जगद्गुरु शंकराचार्य की 108 फीट की प्रतिमा बनाने की तैयारी है. इसे स्टैच्यू ऑफ वननेस नाम दिया गया है.

2/8

मान्धाता पर्वत पर बनने वाली प्रतिमा बहु-धातु से बनाई जाएगी. ये मूर्ति स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के जैसी होगी.

3/8

प्रतिमा को 54 फीट ऊंचे प्लेटफार्म पर स्थापित किया जाएगा. बताया जा रहा है कि यह प्रोजेक्ट इसी साल बनकर तैयार होगा.

4/8

आचार्य शंकर संग्रहालय और अद्वैत वेदांत के अंतरराष्ट्रीय संस्थान का भी निर्माण होगा.

5/8

इस मूर्ति के साथ एक संग्रहालय परिसर का भी निर्माण होगा. जो पारंपरिक भारतीय मंदिर की वास्तुकला से प्रेरित होगा.

6/8

संग्रहालय में 3डी होलोग्राम प्रोजेक्शन गैलरी, कलाकृतियां, एक विस्तृत स्क्रीन थिएटर और अद्वैत नर्मदा विहार नामक एक सांस्कृतिक नाव की सवारी से युक्त प्रदर्शनी भी बनाई जाएगी.

7/8

इसके अलावा अद्वैत वेदांत के अध्ययन को बढ़ावा देने के लिए आचार्य शंकर अंतरराष्ट्रीय संस्थान की स्थापना भी की जाएगी.

8/8

दिल्ली के सीपी कुकरेजा आर्किटेक्ट्स इस प्रतिमा का डिजाइन तैयार कर रहे हैं.