नई दिल्ली के फेमस चर्च, सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल में लोगों ने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर मोमबत्तियां जलाईं. चर्च को क्रिसमस के लिए बहुत ही खूबसूरती से सजाया गया और यहां एक दिन पहले से ही लोगों की भीड़ दिखी. लोग चर्च के बाहर अपने परिवार और दोस्तों के साथ सेल्फी क्लिक करते नजर आए. आपको बता दें कि फिलहाल पूरा देश क्रिसमस सेलिब्रेशन में डूबा हुआ है. (Photo: PTI)
तिरुवनंतपुरम में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर लोग सजे हुए वेट्टुकाड चर्च में पहुंचे. चर्च हर तरफ से रोशनी से नहाया हुआ है. चर्च में लोगों के फोटो और सेल्फी के शौक को ध्यान में रखते हुए खूबसूरत फोटो पॉइन्ट भी बनाए गए है. लोग क्रिसमस ईव पर लोगों से मिलते और तस्वीरें कराते नजर आए. (Photo: PTI)
कोलकाता में क्रिसमस ईव पर पार्क स्ट्रीट को रोशनी से सजाया गया. क्रिसमस ईव पर लोग अपने घरों से निकलकर बाहर घूमते और क्रिसमस सेलिब्रेशन का मजा लेते मजर आए. कोलकाता में एंग्लो इंडियन कम्यूनिटी के आवासीय क्षेत्र को भी अच्छे से सजाया गया. (Photo: PTI)
प्रयागराज में लोग क्रिसमस ईव पर रोशनी से जगमगाते नाज़रेथ अस्पताल के पास तस्वीरें खींचते नजर आए. नाज़रेथ अस्पताल के डॉक्टर और नर्सों ने सांता क्लॉज़ की पोशाक पहनकर क्रिसमस की पूर्व संध्या पर उत्सव में भाग लिया. (Photo: PTI)
मध्य प्रदेश के जबलपुर में क्रिसमस ईव पर होली ट्रिनिटी चर्च को सजाया गया है. शहर में हर तरफ क्रिसमस सेलिब्रेशन जोरों पर है. बच्चों से लेकर बड़े तक, क्रिसमस के उत्साह में नजर आ रहे हैं. (Photo: PTI)