भारत

Cyclone Michaung: आज तट से टकराएगा तूफान मिचौंग, तस्वीरों में देखिए चक्रवात का असर

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2023,
  • Updated 9:20 AM IST
1/7

बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना चक्रवाती तूफान मिचौंग आज यानी 5 दिसंबर को नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच तट से टकराएगा. इस दौरान हवाएं 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं. तूफान का सबसे ज्यादा असर तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और ओडिशा में देखा जा रहा है. आंध्र प्रदेश के तिरुपति में भारी बारिश से सड़कों पर पानी भर गया है. लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

2/7

आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में भी भारी बारिश हुई है. बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. सड़कें तालाब जैसी हो गई हैं. चारों तरफ सिर्फ पानी ही पानी दिख रहा है.

3/7

तमिलनाडु के चेन्नई में भी भारी बारिश हुई है. फ्यूल स्टेशन तक में पानी भर गया है. जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

4/7

राजधानी चेन्नई में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. लोगों के घरों तक में पानी घुस गया है. सड़कों पर पानी भर गया है.

5/7

चेन्नई एयरपोर्ट पर पानी भर गया है. कई फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ी हैं. सड़कों पर पानी भर गया है. लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

6/7

मौसम विभाग के मुताबिक तूफान मिचौंग की वजह से आने वाले एक-दो दिनों में भारी बारिश हो सकती है. 

7/7

चक्रवाती तूफान के कहर से निटपने के लिए पूरी तैयारी है. एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गई हैं. Tambaram में एनडीआरएफ के जवान लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचा रहे हैं.