भारत

Cyclone Michaung Effect: मिचौंग तूफान का असर, तस्वीरों में देखिए कैसे संघर्ष कर रही जिंदगी

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2023,
  • Updated 2:14 PM IST
1/8

मिचौंग तूफान ने तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में तबाही मचाई है. जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बारिश के चलते सड़कों पर पानी भर गया है. घरों तक में पानी घुस गया है. तूफान के चलते कई लोगों की मौत भी हुई है.चेन्नई में लोगों को जेसीबी से रेस्क्यू किया जा रहा है.

2/8

चेन्नई में बारिश के चलते सड़कों पर इतना पानी भर गया है, जिसकी वजह से  नाव चलाना पड़ रहा है. नाव से लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है.

3/8

लोगों को सुरक्षित जगह पर ले जाने के लिए इमरजेंसी टीमें लगाई गई हैं. रेस्क्यू टीम के कर्मचारी लोगों को नावों के जरिए रेस्क्यू कर रहे हैं.

4/8

चेन्नई में इंडियन आर्मी भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है. इस शहर में पानी में फंसे परिवार को रेस्क्यू किया गया.

5/8

चेन्नई में मिचौंग तूफान की चलते भारी बारिश हुई. जिसकी वजह से चारों तरफ पानी भर गया.गाड़ियां तक पानी में डूबी हुई हैं.

6/8

बारिश के चलते चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. जानवरों तक को खाने को नहीं मिल पा रहा है. स्थानीय लोग जानवरों को खाना दे रहे हैं.

7/8

तूफान से पूरे इलाक में तबाही मची है. तमाम बंदोबस्त के बावजूद आम लोगों को जुगाड़ के जरिए लोगों को शिफ्ट करना पड़ रहा है.

8/8

कांचीपुरम में भी बारिश से हालात खराब हैं. एनडीआरएफ की टीमें बचाव में जुटी हुई हैं. नावों के जरिए लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है.