गुजरात के इस डिफेंस एक्सपो ने दुनिया भर के हथियार खरीदारों के लिए भारत का डिफेंस मार्केट खोल दिया है. डिफेंस एक्सपो 2022 में हर गुज़रते दिन के साथ वैश्विक पटल पर डिफेंस एक्सपोर्ट में भारत की दावेदारी मजबूत होती जाएगी. पहले से मौजूद हथियारों के बेहतर वर्जन के अलावा इ डिफेंस एक्सपो में इस बार कई नए हथियार और उपकरण लॉन्च होने जा रहे हैं. 22 अक्तूबर तक चलने वाली रक्षा प्रदर्शनी में सार्वजनिक क्षेत्र के रक्षा उपक्रम और उद्योग अपने रक्षा उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे. डिफेंस एक्सपो-2022 में रक्षा क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भर भारत’ की शक्ति देखने को मिलेगी.
डिफेंस एक्सपो के 12वें संस्करण के दौरान भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (बीडीएल) पवेलियन में एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (एटीजीएम) अमोघा III मिसाइल और लॉन्चर.
DefExpo के 12वें संस्करण के दौरान टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) C-295. C-295 एयरक्राफ्ट एक मल्टीरोल एयरक्राफ्ट है, जो मिशन की जरूरत के हिसाब से कई डिवाइस और खूबियों से लैस है.
DefExpo के 12वें संस्करण के दौरान Munitions India Limited (MIL) में 500 किलोग्राम GP. इस बम से चीन और पाकिस्तान के कई क्षेत्रों और बंकरों को पल भर में तबाह किया जा सकता है.
DefExpo के 12वें संस्करण के दौरान मोर्टार बम का एक वेरिएंट
डिफेंस एक्सपो के 12वें संस्करण के दौरान एक टैंक का प्रदर्शन.
डिफेंस एक्सपो के 12वें संस्करण के दौरान मोर्टार बम का वेरिएंट.
HAL तेजस लड़ाकू विमान. यह हिन्दुस्तान एरोनाटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा विकसित एक सीट और एक जेट इंजन वाला, अनेक भूमिकाओं को निभाने में सक्षम एक हल्का युद्धक विमान है
डिफेंस एक्सपो प्रदर्शनी में हल्के वजन वाले खास टीएएल एक्सपी टारपीडो का प्रदर्शन किया गया.