भारत

Dubai Air Show 2021: दुबई की धरती पर हिंदुस्तान का दम, वायुसेना ने भेजे सारंग, सूर्यकिरण और तेजस

gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 14 नवंबर 2021,
  • Updated 7:34 PM IST
1/5

Dubai Air Show 2021 में भाग ले रहे हैं भारतीय वायुसेना के तेजस, सारंग और सूर्यकिरण.

2/5

भारतीय वायु सेना (IAF) को UAE सरकार द्वारा दुबई एयर शो में सऊदी हॉक्स, रूसी नाइट्स और यूएई के Al Fursan सहित दुनिया की कुछ बेहतरीन एरोबेटिक्स और प्रदर्शन टीमों के साथ प्रदर्शन करने के लिए आमंत्रित किया गया है. 

3/5

भारतीय वायुसेना का हल्का लड़ाकू विमान तेजस शो के दौरान एरोबेटिक्स और स्टैटिक डिस्प्ले का हिस्सा होगा. 

4/5

UAE में दुबई एयर शो के दौरान पहली बार अपने युद्धाभ्यास का प्रदर्शन करेंगे सूर्यकिरण और तेजस. 

5/5

दुबई एयर शो 14-18 नवंबर तक दुबई वर्ल्ड सेंट्रल, अल मकतूम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आयोजित किया जा रहा है.