भारत

परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल में जवानों का दिखा जोश, देखें जोश भर देने वाली तस्वीरें

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2022,
  • Updated 8:43 PM IST
1/12

देश की राजधानी दिल्ली में आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर निकलने वाली परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल हुई. सुबह विजय चौक से निकल कर परेड नैशनल स्टेडियम तक गई. जिसमें भारतीय सेना के तीनों अंगों से ने हिस्सा लिया. 

2/12

साथ ही अलग अलग राज्यों की झांकियां भी पेश की गई. सर्द मौसम के बीच राजपथ पर काफी संख्या में लोग फुल ड्रेस रिहर्सल देखने पहुंचे.

3/12

ये देश की आन बान और शान की तस्वीरें है. दिल्ली के राजपथ पर ये तस्वीरें हिंदुस्तान की ताकत को दर्शाती है. ऐसी तस्वीरें देखकर हर हिंदुस्तानी का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है. 

4/12

देश में 73 वें गणतंत्र दिवस समारोह का आगाज हो गया है. इस साल यह समारोह एक दिन पहले यानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के साथ शुरू हुआ है. हर साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर निकलने वाली परेड की आज फुल ड्रेस रिहर्सल की गई.

5/12

दिल्ली की सर्द सुबह में भी ड्रेस रिहर्सल को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग राजपथ पर जुटे.

6/12

फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान हथियारों से लदे भारतीय सेना के व्हीकल्स ने जब मार्च किया तो मानो पूरी दुनिया को ये संदेश दे रहा हो कि बुरी नजर से कभी हिंदुस्तान की देखने की कोशिश मत करना

7/12

महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश की झांकियां भी देखने लायक थी. महाराष्ट्र की झांकी में राज्य की जैव-विविधता और जैव प्रतीकों को प्रदर्शित किया गया है. शुरू में राजकीय तितली ब्ल्यू मॉरमॉन को दर्शाया गया है. इसके साथ ही राज्य के पशु-पक्षियों और वनस्पतियों को दर्शाया गया है.

8/12

फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान अलग अलग रेजिमेंट की टुकड़ी का मार्च देखते ही बन रहा था. जवान कदम ताल कर रहे थे और वहां मौजूद लोगों के चेहरे पर एक मुस्कान थी, सुकून था. क्योंकि यही जवान हमें महफूज रहने की गारंटी देता है.

9/12

अलग अलग राज्यों की झांकियां भी फुल ड्रेस रिहर्सल में शामिल हुई. हरियाणा की झांकी इस साल खेलों को समर्पित है. हरियाणा के कई खिलाड़ियों ने पिछले साल टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन किया, और देश का मान बढ़ाया. ऐसे में गणतंत्र दिवस के मौके पर हरियाणा ने खेल को प्राथमिकता दी है. 

10/12

रिहर्सल के दौरान सजे-धजे ऊंटों पर बैठकर BSF दस्ते ने भी मार्च किया. वहीं स्पेशल फोर्सेज के जवान पूरी वर्दी और मरून बेरेट के साथ राजपथ पर कदमताल करते दिखे.

11/12

उत्तर प्रदेश की झांकी में काशी विश्वनाथ मंदिर को मुख्य आकर्षण बनाया गया है. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर जिसका हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकार्पण किया है, उसको प्रमुखता से दर्शाया गया है. इसके साथ ही राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना एक जिला एक उत्पाद को भी प्रदर्शित किया गया है. वहीं पंजाब की झांकी में राज्य से जुड़े स्वतंत्रता सैनिकों और उनके संघर्ष की कहानी को दिखाया गया है.
 

12/12

अगर देखे तो इस साल सिर्फ 12 राज्यों की झांकियों को ही मौका मिल पाया है. राज्यों के अलावा मंत्रालय और विभागों से जुड़ी जो 9 झांकियां इस बार गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगी. जो फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान नजर आई.