भारत

जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में जमकर बर्फबारी, देखें स्नोफॉल की खूबसूरत तस्वीरें

gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 04 जनवरी 2022,
  • Updated 11:18 PM IST
1/5

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में बर्फबारी हुई है. IMD के अनुसार, 5 जनवरी से 8 जनवरी के बीच जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में मध्यम से भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. 

2/5

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर शहर में हल्की बर्फबारी हुई. बीते 24 घंटों से ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है साथ ही मध्यवर्ती इलाकों में अच्छी बर्फबारी की उम्मीद है. ताजा बर्फबारी के बाद तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गयी है. आने वाले दिनों में भी तापमान में गिरावट होगी, साथ ही शीतलहर का प्रकोप बढ़ेगा. 

3/5

जम्मू-कश्मीर की पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला में आज बर्फबारी हुई. जिसके बाद बर्फ से ढंके पहाड़ों की खूबसूरती साफ देखी जा सकती है. ऐसा लग रहा है जैसे पूरी घाटी में बर्फ की चादर बिछ गई हो. स्नो फॉल की खबरें सुनकर सैलानियों के भी पहाड़ों की ओर रुख करने की उम्मीद है. 

4/5

हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में भी आज बर्फबारी हुई. सफेद बर्फ से ढंके लाहौल और स्पीति जिले की तस्वीरें काफी खूबसूरत हैं. एक बार फिर मौसम के करवट बदलते ही हिमाचल प्रदेश के पर्यटन नगरी मनाली समेत जिला लाहौल स्पीती में बर्फ़बारी शुरू हो गयी है. 

5/5

हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बिगड़ गया है. मंगलवार सुबह से ही राज्य के कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो रही है. राज्य मौसम विभाग ने आगामी 5 दिनों में भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की है. आज हुई ताजा बारिश और बर्फबारी के बाद तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. शिमला में न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री के बीच बना हुआ है