भारत की राजधानी नई दिल्ली इस वक्त जी-20 सम्मेलन के मद्देनजर पूरी दुनिया का केंद्र बनी हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-20 शिखर सम्मेलन स्थल भारत मंडपम में पहुंचे विश्व नेताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया.
जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने जाते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.
जी-20 शिखर सम्मेलन स्थल भारत मंडपम में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गर्मजोशी से स्वागत किया. बाइडेन को कोणार्क चक्र दिखाकर उसके बारे में जानकारी भी दी. (फोटो पीटीआई)
जी-20 समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन एक साथ कुछ इस अंदाज में दिखे.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के साथ द्विपक्षीय वार्ता करते पीएम नरेंद्र मोदी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली स्थित भारत मंडपम में जी-20 शिखर सम्मेलन के आगाज पर ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक का गर्मजोशी से स्वागत किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन के शुरू होने से पहले बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना का स्वागत किया. (फोटो पीटीआई)
पीएम नरेंद्र मोदी ने जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने आईं इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी का भारत मंडपम कन्वेंशन सेंटर पर स्वागत किया. (फोटो पीटीआई)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने आईं आईएमएफ निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा का स्वागत किया. (फोटो पीटीआई)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने आए संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के साथ. (फोटो पीटीआई)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-20 शिखर सम्मेलन 2023 के दौरान संगठन का स्थायी सदस्य बनने के बाद अफ्रीकी संघ के अध्यक्ष अजाली असौमानी का स्वागत किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को जी-20 शिखर सम्मेलन 2023 के दौरान विश्व नेताओं के सामने अपनी बात रखते हुए. (फोटो पीटीआई)