Jeet Adani and Diva Shah Wedding: देश के टॉप बिजनेस मैन में से एक गौतम अडानी के बेटे जीत अदाणी की शादी शुक्रवार को अहमदाबाद के बेल्वेडियर क्लब, अदाणी शांतिग्राम टाउनशिप में संपन्न हुई. जीत अदाणी ने हीरा कारोबारी जैमिन शाह की बेटी दिवा संग सात फेरे लिए. शादी पूरी तरह से पारंपरिक रीति रिवाज में हुई. इस शादी समारोह में केवल करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल हुए.
नजर आए बेहद खूबसूरत
जीत और दिवा शादी के पारंपरिक परिधानों में बेहद खूबसूरत नजर आ रहे थे. जीत इस दौरान गोल्डेन कलर की शेरवानी और दिवा ऑफ व्हाइट लहंगा और रेड वेलवेट चोली व दुपट्टे में किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रहीं थीं. अपने इस लुक को उन्होंने हेवी ज्वेलरी के साथ कंप्लीट किया था. जीत और दिवा की सगाई 14 मार्च 2023 को हुई थी.
दान किए इतने करोड़ रुपए
गौतम अदाणी ने न केवल अपने बेटे जीत के शादी समारोह को साधारण रखा बल्कि इस मौके पर समाज सेवा के लिए 10,000 करोड़ रुपए भी दान किए. इस दान का बड़ा हिस्सा स्वास्थ्य, शिक्षा और कौशल विकास के इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर खर्च किया जाएगा.
बहू को बेटी दिवा कहकर किया संबोधित
गौतम अदाणी ने अपने छोटे बेटे जीत की शादी के अवसर पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दिए संदेश में अपनी बहू को बेटी दिवा कहकर संबोधित किया. उन्होंने लिखा, परमपिता परमेश्वर के आशीर्वाद से जीत और दिवा आज विवाह के पवित्र बंधन में बंध गए. यह विवाह आज अहमदाबाद में प्रियजनों के बीच पारंपरिक रीति रिवाजों और शुभ मंगल भाव के साथ संपन्न हुआ. यह एक छोटा और अत्यंत निजी समारोह था, इसलिए हम चाह कर भी सभी शुभचिंतकों को आमंत्रित नहीं कर सके, जिसके लिए मैं क्षमाप्रार्थी हूं. मैं आप सभी से बेटी दिवा और जीत के लिए स्नेह और आशीष का हृदय से आकांक्षी हूं.
अदाणी एयरपोर्ट्स के निदेशक हैं जीत अदाणी
जीत अदाणी इस समय अदाणी एयरपोर्ट्स के निदेशक हैं और छह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों का प्रबंधन देख रहे हैं. इसके साथ ही नवी मुंबई में बन रहे सातवें हवाई अड्डे की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं. उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वेनिया के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड एप्लाइड साइंसेज से स्नातक की डिग्री हासिल की है. उन्होंने बिजनेस हार्वर्ड बिजनेस से भी शिक्षा ली है. जीत अच्छा गिटार बजाना आता है. साथ ही उन्हें लग्जरी स्पोर्ट्स कारों की अच्छी समझ है. जीत अडानी के पास पायलट का लाइसेंस भी है.
डायमंड व्यापारी जैमिन शाह की बेटी हैं दिवा
डायमंड व्यापारी जैमिन शाह की बेटी दिवा हैं. दिवा की परवरिश मुंबई में हुई है. उन्होंने यहीं से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की है. इसके बाद वह न्यूयॉर्क के पार्सन्स स्कूल ऑफ डिजाइन चली गईं. Diva Shah लाइमलाइट से दूर रहती है.