भारत

GOOD PHOTOS: रच गया 100 करोड़ वैक्सीन का कीर्तिमान , देखिए जश्न की तस्वीरें

नाज़िया नाज़
  • 21 अक्टूबर 2021,
  • Updated 7:47 AM IST
1/6

100 करोड़ वैक्सीन लगाए जाने के मौके पर देश भर  में जगह जगह जश्न का माहौल है. इस मौके पर देश के अलग-अलग ऐतिहासिक स्थलों को तिरगें की तरह सजाया गया, जिसका साक्षी खजुराहो का मंदिर भी बना. 

2/6

इस मौके पर स्पाइसजेट ने फ्रंटलाइन वर्कर्स के योगदान को सम्मानित किया. स्पाइसजेट ने अपने तीन विमानों पर पीएम नरेंद्र मोदी और स्वास्थ्यकर्मियों की तस्वीर लगाई.

3/6

इस खास मौके पर मशहूर सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने ओडिशा के पुरी बीच पर सुंदर कलाकृति बनाई, और पूरे देश को इसकी मुबारकबाद दी. 

4/6

कर्नाटक के विज्यापुरा के गोल गुंबज को भी तिरंगे की तरह सजाया गया, उसके साथ ही तिरंगे के रंग में गुब्बारे भी उड़ाए गए, गोल गुंबज का ये नजारा बेहद ही खूबसूरत दिखाई दे रहा था.

5/6

तिरंगे की तरह सजे मध्य प्रदेश के खजुराहो मंदिर का नजारा भी देखने लायक था. 

6/6

इस मौके पर लाल किले पर 1400 किलो का विशालकाय तिरंगा लगाया गया. 150 फीट चौड़ा और 225 फीट लंबा ये तिरंगा 2 अक्टूबर को लेह-लद्दाख में रखा गया था. आज इस खास मौके पर इसे ट्रांसपोर्ट करके लालकिले पर लाया गया. इस झंडे की कस्टॉडियन भारतीय सेना है लेकिन आज इस खास मौके को और खास बनाने के लिए इसे ट्रांसपोर्ट करके दिल्ली लाया गया था.