26 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस परेड की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. मंगलवार को कर्तव्य पथ पर फुल ड्रेस रिहर्सल हुई. इसमें महिला जवानों ने जहां बाइक पर करतब दिखाया तो वहीं आसमान में वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने भारत की ताकत दिखाई. इस दौरान कई राज्यों की झांकी निकाली गई. फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान IAF के Su-30 MKI फाइटर जेट्स ने एक फॉर्मेशन में फ्लाइपास्ट किया.
कर्तव्य पथ पर मंगलवार को फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान भारतीय वायु सेना के जांबाज जवानों ने शौर्य का प्रदर्शन किया. 26 जनवरी को परेड सुबह साढ़े 10 बजे शुरू होगी.
75वें गणतंत्र दिवस की थीम विकसित भारत और भारत-लोकतंत्र की मातृका है. गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार तीनों सेनाओं की महिला टुकड़ी भी मार्च करेगी. मंगलवार को बीएसएफ की महिला डेयर डेविल्स टीम ने कर्तव्य पथ पर फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान प्रदर्शन किया.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कर्तव्य पथ पर मंगलवार को गणतंत्र दिवस परेड 2024 के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान अपनी प्रस्तुति देते झांकी कलाकार.
कर्तव्य पथ पर मंगलवार को फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय की झांकी प्रदर्शित की गई. इसने सभी की मन मोह लिया.
छत्तीसगढ़ की झांकी बस्तर की मुरिया दरबार और बड़े डोंगरे की लिमऊ राजा के थीम पर आधारित है. छत्तीसगढ़ की झांकी को आदिवासी समाज की शिल्पकला से सजाया गया है. फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान झांकी के जरिए आदिम जाति और जनजातीय समाज के लोकतांत्रिक चेतना को दिखाने का काम किया गया.
'जय हरियाणा, विकसित हरियाणा' गीत की गूंज मंगलवार को दिल्ली के कर्तव्य पथ पर सुनाई दी. दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल का मौका था, जिसमें हरियाणा की झांकी को लगातार तीसरी बार शामिल होने का गौरव प्राप्त हुआ है. हरियाणा की झांकी में बालिका शिक्षा की प्रमुखता को दिखाती हुई झांकी दिखाई गई. इसमें एक स्कूली छात्र का स्टेच्यू स्कूल ड्रेस में हाथ में पेन लेकर झांकी के आगे बैठा दिखा.
महाराष्ट्र की झांकी में छत्रपति शिवाजी और मां जीजाबाई को दिखाया गया. झांकी में संदेश दिया गया कि शिवाजी अगर हिंदवी स्वराज के छत्रपति बने तो इसमें सबसे अहम भूमिका उनकी माता जीजाबाई की थी. उनके बिना वे इस मुकाम तक नहीं पहुंच पाते.
नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर इस वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड-2024 में निकलने वाली झांकियों में राजस्थान की झांकी दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करेगी. मंगलवार को फुल ड्रेस रिहर्सल में शामिल राजस्थान की झांकी में घाघरा-चूनर ओढ़कर पारंपरिक घूमर नृत्य कर रही महिला का स्टेच्यू दिखाया गया. झांकी के जरिए राजस्थान की रंगीली संस्कृति, वैभव और उल्लास का प्रदर्शन किया गया.
आंध्र प्रदेश की झांकी में वहां के पारंपरिक गुरुकुलों और स्कूलों में पढ़ाई कर रही छात्राओं के उल्लास को दिखाया गया. इसके साथ ही लड़कों की तरह करियर में आगे बढ़ रही लड़कियों की प्रगति का भी संदेश दिया गया.