भारत

Women's Day Special: उद्यमी, शिक्षाविद, एथलीट, पत्नी और मां…हर किरदार में फिट हैं कुंज यादव

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 08 मार्च 2022,
  • Updated 1:51 PM IST
1/9

जुझारू एथलीट, समर्पित शिक्षाविद, सफल उद्यमी, एक स्नेहिल पत्नी और तीन प्यारे बच्चों की माँ. इन सभी किरदारों को बड़े ही सलीक़े और पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाने वाली शख्सियत का नाम है कुंज यादव.

2/9

कुंज ने दिल्ली विश्वविद्यालय से उच्च शिक्षा हासिल की है. इतना ही नहीं वो डिस्कस-थ्रो, नेटबाल की राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी भी रह चुकी हैं. कुंज यादव फिलहाल चीनी और उससे जुड़े तमाम उत्पाद बनाने वाली कंपनी यदु कॉर्पोरेशन की मैनेज‍िंग डायरेक्टर हैं और इसी कॉर्पोरेशन के तत्वाधान में संचालित होने वाले नोएडा स्थित ‘यदु पब्लिक स्कूल’ की संरक्षिका भी हैं.

3/9

‘यदु शुगर’ को एक ब्रांड के तौर पर प्रतिष्ठित करने और दिल्ली-एनसीआर, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में मार्केट लीडर के तौर पर स्थापित करने के लिए कुंज यादव को विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सम्मानों से नवाज़ा गया है. इन सम्मानों की फेहर‍िस्त में नेपाल के प्रधानमंत्री की तरफ से म‍िला विशेष सम्मान उल्लेखनीय है.

4/9

खेल-जगत हो या फिर बिजनेस की दुनिया, दोनों ही मेल-डोमिनेटेड स्पेस में अपनी एक मुकम्मल जगह और अलग पहचान बनाने वाली कुंज अपनी सफलता का श्रेय ईश्वर की कृपा, कड़ी मेहनत, लगन और अपने पति कुणाल यादव के सहयोग को देती हैं. 

5/9

कुंज कहती हैं, 'आम राय है कि हर सफल व्यक्ति के पीछे एक महिला का हाथ होता है लेकिन मेरे मामले में यह इसके ठीक उलट है. मेरे हस्बैंड, जो कि खुद भी एक बेहद सफल बिजनेस लीडर हैं, हमेशा मुझे और बेहतर करने के लिए न सिर्फ़ प्रेरित करते हैं बल्कि पूरा सहयोग भी देते हैं.'

6/9

मात्र 16 साल की उम्र में अपने फैम‍िली ब‍िजनेस में अपने पिता का हाथ बटाने वाली कुंज बताती हैं, 'मैंने बहुत छोटी उम्र से ही वक्त की कीमत पहचान ली थी और तय कर लिया था कि कुछ भी हो लेकिन मुझे समय नहीं बर्बाद करना है.'

7/9

कुंज यादव कहती हैं, 'खेलों ने मुझे स्ट्रैटेजी, फिटनेस, अनुशासन, टाइम-मैनेजमेंट और हमेशा टारगेट पर फोकस करना सिखाया जिससे बिजनेस की दुनिया में मुझे आगे बढ़ने में बहुत मदद मिली.'

8/9

लांग-टर्म स्ट्रैटेजी में विश्वास करने वाली कुंज आगे बताती हैं कि वो अगले 10 सालों का लक्ष्य निर्धारित करके एक रणनीति बनाती हैं और फिर उसे छोटे-छोटे माइलस्टोन में डिवाइड कर यह सुनिश्चित करती हैं कि तय समय में वो लक्ष्य हासिल किया जा सके. 

9/9

कुंज कहती हैं, 'अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के लिए मेरा इतना ही संदेश है आपको किसी और के सामने ख़ुद को साबित करने के बजाए अपनी नज़रों में ऊपर उठना है. वो काम करना है जिससे आपको ख़ुशी मिले. क्योंकि काम करने से आपको जो एक्सपोज़र और अनुभव मिलेगा और उससे आपके आत्मविश्वास में जो बढ़ोतरी होगी वो अपने आप में एक बहुत बड़ा अचीवमेंट और रिवॉर्ड है.'