प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है. इस दौरान देश-दुनिया की तमाम हस्तियां संगम में डुबकी लगा रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी प्रयागराज पहुंचे और त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई.
इस दौरान पीएम मोदी भगवा जैकेट पहना था. इसके अलावा एडिडास की ट्रैक पैंट्स और नीला गमछा भी था. पीएम मोदी ने गले में मोटा रुद्राक्ष की माला धारण किया था.
स्नान करने के बाद प्रधानमंत्री ने गंगा पूजन किया. प्रधानमंत्री ने सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया.
पूजा के दौरान पीएम मोदी का लुक काफी अलग था. इस दौरान पीएम ने हिमाचली टोपी धारण की.
इस दौरान पीएम मोदी ने ब्लैक कलर का कुर्ता और सफेद चूड़ीदार पैजामा पहना था. इसके साथ ही उन्होंने काले रंग की जैकेट भी पहनी थी.
पीएम मोदी ने लोटे से दूध लेकर गंगा जल में प्रवाहित किया. उन्होंने काफी देर तक पूजा-अर्चना की. उन्होंने काफी देर तक मंत्रों का जाप किया.
इसके बाद पीएम मोदी ने नौका विहार किया. इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ मौजूद रहे.