भारत

श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन देखने आते हैं दुनियाभर के पर्यटक, तस्वीरों में देखिए खूबसूरती

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2022,
  • Updated 3:39 PM IST
1/6

श्रीनगर का फेमस ट्यूलिप गार्डन (Tulip Garden) पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए 23 मार्च को खुलने जा रहा है. देश और दुनिया के विभिन्न हिस्सों के पर्यटकों के लिए यहां 60 किस्मों और रंगों में 1.5 मिलियन से ज्यादा ट्यूलिप आकर्षण का केंद्र रहेंगे. 

2/6

जबरवन पहाड़ों के दामन के बीचों बीच बना एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन कश्मीर में पर्यटन के लिए बूस्टर बन गया है. इससे यहां के मजदूरों और बागवानों को भी काम मिल रहा है. पिछले साल कोरोना प्रतिबंधों के बीच भी देशभर के अलग-अलग राज्यों से आए 80 हजार पर्यटकों सहित 2 लाख से अधिक आगंतुकों ने ट्यूलिप गार्डन का दौरा किया था. 

3/6

ट्यूलिप गार्डन के इंचार्ज डॉक्टर इनाम बताते हैं श्रीनगर घाटी में ग्रीष्मकालीन पर्यटन सीजन की शुरुआत होने जा रही है. इसके खुलने को लेकर लोगों में बेहद उत्सुकता देखी जा रही है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस बार ट्यूलिप गार्डन में पर्यटकों की संख्या दोगुनी होगी. 

4/6

श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन पहाड़ों और जल निकायों से घिरा एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन है. 120 एकड़ पर फैले एशिया के इस सबसे बड़े ट्यूलिप गार्डन में 60 किस्मों के 1.5 मिलियन ट्यूलिप देखने को मिलेंगे. 23 मार्च से पर्यटकों और सैलानियों के लिए गार्डन खोल दिया जाएगा. यहां लोगों को रंग-बिरंगे फूलों के साथ समय बीताने का मौका मिलेगा. 

5/6

केवल फूल ही नहीं इस गार्डन में लगे तमाम पानी के फव्वारे और झरने भी यहां की शोभा बढ़ाने में कमी नहीं छोड़ते हैं.  यह आम नहीं बल्कि मुगल बागों की तर्ज पर बनाए गए बेहद आकर्षित झरने और फव्वारे हैं. 

6/6

ट्यूलिप गार्डन इसलिए भी खास है क्योंकि यहां कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. इनमें से एक है 1981 की सुपरहिट फिल्म 'सिलसिला'. यहां केवल हिंदी ही नहीं बल्कि साउथ की भी कई फिल्में शूट हुई हैं.