भारत

G20 Summit: ब्रिटेन से लेकर जापान तक... शिखर सम्मेलन में शामिल मेहमानों की पत्नियों को PM Modi ने दिए ये गिफ्ट

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2023,
  • Updated 4:36 PM IST
1/7

भारत में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन में दुनियाभर के मेहमान शामिल हुए. इसमें राष्ट्राध्यक्षों के साथ उनकी पत्नियां भी शामिल हुईं. पीएम मोदी की तरफ से राष्ट्राध्यक्षों की पत्नियों को गिफ्ट दिए गए. समिट में अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज अपनी पत्नी Marcela Luchetti से साथ शामिल हुए. पीएम मोदी ने फर्नांडीज की पत्नी को बनारसी रेशम के स्टोल दिए. इस स्टोल को आबनूस की लकड़ी के बॉक्स में रखा गया था.

2/7

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज की पत्नी जोडी हेडन को पीएम मोदी की तरफ से कश्मीरी पश्मीना स्टोल गिफ्ट दिया गया. सदियों से पश्मीना राजशाही का प्रतीक रहा है. इस गिफ्ट को पेपर माचे बॉक्स में रखा गया था, जो जम्मू-कश्मीर के सबसे सजावटी और फेमस शिल्पों में से एक है. यह कागज की लुगदी, चावल के भूसे और कॉपर सल्फेट के मिश्रण से बनाई गई है.

3/7

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो भी जी20 समिट में शामिल हुए. पीएम मोदी ने उनकी पत्नी को असल स्टोल गिफ्ट किया. इसे मुगा रेशम से कुशल कारीगरों ने तैयार किया था. असम स्टोल असमिया लोगों की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और उनकी बुनाई परंपराओं का प्रतीक है. इस स्टोल को लकड़ी के बक्से में रखा गया था.

4/7

जापान के पीएम फुमियो किशिदा की पत्नी को पीएम मोदी ने रेशम से बना कांजीवरम स्टोल गिफ्ट दिया. कांजीवरम के रेशमी कपड़े अपनी खास बनावट के लिए फेमस हैं. कांजीवरम स्टोल शुद्ध शहतूत रेशम के धागों से कुशल बुनकर बनाते हैं. इस स्टोल को लकड़ी के जाली वाले बॉक्स में रखा गया था.

5/7

यूके के पीएम ऋषि सुनक जी20 समिट में शामिल हुए. इस दौरान उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति भी भारत आई थी. पीएम मोदी ने अक्षमा मूर्ति को बनारसी स्टोल गिफ्ट दिया. बनारसी स्टोल को रेशम के धागे से बनाया जाता है. इसे लकड़ी के जालीदार बॉक्स में रखा गया था.

6/7

पीएम मोदी ने मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ की पत्नी को इक्कत स्टोल गिफ्ट दिया. इसे सागौन की लकड़ी के बक्से में रखा गया था. इसे गुजरात के कारीगरों ने हाथ से तैयार किया था.

7/7

पीएम मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा की पत्नी को कश्मीरी पश्मीना स्टोल गिफ्ट के तौर पर दिया. इस स्टोल को पेपर माचे बॉक्स में रखा गया था. इस स्टोल को पूरी तरह से हाथ से तैयार किया जाता है.