भारत

PM Modi Uttarakhand Visit: PM Modi ने की पार्वती मंदिर में पूजा, आदि कैलाश जाने वाले पहले पीएम बने, देखें Photos

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2023,
  • Updated 1:30 PM IST
1/7

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में आदि कैलाश के दर्शन किए. इसके साथ ही पीएम ने पार्वती कुंड में पूजा-अर्चना की.

2/7

इसके साथ ही नरेंद्र मोदी देश के पहले ऐसे PM बन गए, जिन्होंने उत्तराखंड से लगी भारत-चीन सीमा पर जाकर आदि कैलाश पर्वत के दर्शन किए हैं.

3/7

पारंपरिक पगड़ी और रंगा परिधान पहने पीएम मोदी ने पार्वती कुंड के किनारे स्थित प्राचीन शिव-पार्वती मंदिर में आरती की. 

4/7

इस दौरान पीएम मोदी डमरू और घंटा बजाते भी नजर आए. इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उनके साथ मौजूद थे.

5/7

पीएम मोदी गुंजी गांव भी पहुंचे, जहां उन्होंने सेना, आईटीबीपी जवानों से मुलाकात कर उनका उत्साह बढ़ाया. यहां पीएम ने स्थानीय लोगों से बातचीत भी की.

6/7

प्रधानमंत्री अल्मोड़ा में भगवान शिव के एक और प्रसिद्ध धाम जागेश्वर भी जाएंगे. लगभग 6200 फीट की ऊंचाई पर स्थित जागेश्वर धाम में लगभग 224 पत्थर के मंदिर हैं. 

7/7

इसके साथ ही पीएम मोदी आज उत्तराखंड को करीब 4200 करोड़ के विकास परियोजनाओं की सौगात भी देंगे.