भारत अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस मौके पर कर्तव्य पथ पर भव्य राजकीय समारोह का आयोजन हो रहा है. इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबावो सुबिआंतो मुख्य अतिथि हैं. देशभर में रिपब्लिक डे की धूम है. बच्चों से लेकर युवाओं तक और जवानों से लेकर किसानों तक गणतंत्र दिवस मना रहे हैं. देशभर में तिरंगा फहराया जा रहा है. लोग अपने-अपने तरीके से जश्न मना रहे हैं. चलिए आपको तस्वीरें दिखाते हैं.
जम्मू-कश्मीर में बारामूला के गुलमर्ग में सुरक्षाबलों के जवानों ने बर्फ में तिरंगा फहराकर अपना जोश दिखाया.
पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर में सरसों के खेत में देश के युवा तिरंगा झंडे के साथ दौड़ रहे हैं.
जम्मू-कश्मीर में गणतंत्र दिवस पर जश्न मनाया जा रहा है. बच्चों से लेकर बड़ों तक ने तिरंगा फहराया.
जम्मू यूनिवर्सिटी में छात्रों ने तिरंगा यात्रा निकाली.
अमृतसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्राएं परफॉर्म कर रही हैं.
पंजाब के जालंधर में बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम में परफॉर्म कर रहे हैं.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में परफॉर्म किया.
उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजमहल के सामने स्टूडेंट्स ने तिरंगा लहराया.