मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में न्यूनतम तापमान पिछली रात के मुकाबले शून्य से 6.0 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जोकि इस मौसम में अब तक का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया है. (फोटो क्रेडिट- रौफ अहमद रोशनगर)
कश्मीर का प्रवेश द्वार कहे जाने वाले शहर काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से 6.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. दक्षिण कश्मीर के प्रसिद्ध रिसॉर्ट पहलगाम में शून्य से 8.7 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. वहीं उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में विश्व प्रसिद्ध स्कीइंग रिसॉर्ट गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 7.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. (फोटो क्रेडिट- रौफ अहमद रोशनगर)
अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में तापमान और नीचे लुढ़क सकता है. हालात ऐसे हैं कि नदियों में पानी भी जमने लगा है. स्थानीय लोगों को फिलहाल ठंड से कोई राहत नहीं मिलेगी, क्योंकि मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट की भविष्यवाणी की है. अधिकारियों ने बताया कि 22 से 25 दिसंबर तक हल्की से मध्यम बर्फबारी की भी संभावना है. (फोटो क्रेडिट- रौफ अहमद रोशनगर)
मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा शहर में न्यूनतम तापमान शून्य से 6.1 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. जम्मू-कश्मीर की शीतकालीन राजधानी जम्मू में न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. (फोटो क्रेडिट- रौफ अहमद रोशनगर)
लद्दाख के लेह में न्यूनतम तापमान शून्य से 16.0 नीचे दर्ज किया गया, जबकि कारगिल में न्यूनतम तापमान शून्य से 14.5 डिग्री नीचे दर्ज किया गया. कारगिल के द्रास शहर में शून्य से 20.7 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. (फोटो क्रेडिट- रौफ अहमद रोशनगर)