भारत

उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में हुई बर्फबारी...जन्नत बना हिमाचल प्रदेश का नारकंडा, देखें खूबसूरत तस्वीरें

gnttv.com
  • 07 दिसंबर 2021,
  • Updated 4:11 PM IST
1/8

जम्मू-कश्मीर,उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में अच्छी बर्फबारी हो रही है, जिससे इन इलाकों का माहौल काफी खुशनुमा हो गया है. सैलानियों के लिए विशेष तौर पर ठंड के मौसम में बर्फबारी का लुत्फ उठाना बेहद खास होता है.
 

2/8

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के नारकंडा में पूरा इलाका ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे हर तरफ बर्फ की सफेद चादर बिछी हो. जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गुलमर्ग और सोनमर्ग में भी अच्छी बर्फबारी हुई. इस बीच उत्तराखंड बरदुनाती और चमोली जिले सहित कई इलाकों में बर्फबारी हुई.

3/8

मनाली शहर में कई जगह दो इंच की सफेद चादर बिछ गई. हिमाचल के लाहौल-स्पीति घाटी में पिछले कई दिनों से हो रही बर्फबारी की वजह से वहां पर दो से पांच इंच की चादर बिछ गई है.

4/8

बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए पर्यटन काफी संख्या में यहां पर पहुंचने लगे है, जिससे कारोबारियों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है. कारोबारियों को उम्मीद है कि क्रिसमस और नये साल के मौके पर सैलानी और ज्यादा संख्या में यहां आएंगे, जिससे उन्हें कारोबार में और अधिक लाभ होगा.

5/8

वहीं एसडीएम मनाली डॉ.सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि बर्फबारी को देखते हुए पर्यटकों को नेहरुकुंड पर्यटन स्थल तक ही जाने की अनुमति दी है. उनका कहना है कि लाहौल स्पीति  में काफी अधिक मात्रा में बर्फबारी होने की वजह से वाहनों के पहिये जाम हो गए हैं, जिस वजह से वहां का यातायात भी प्रभावित हुआ है.

6/8

मौसम अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र में फ्रेश बर्फबारी हुई. वहीं गुलमर्ग, कुपवाड़ा और गुरेज में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई.

7/8

इस वजह से कई रास्ते बंद हो गए हैं. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों तक पूरे कश्मीर में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. 

8/8

उत्तराखंड के चमोली और उत्तरकाशी में पूरा इलाका बर्फ से ढका हुआ है.