भारत

Snowfall: शिमला से लेकर केदारनाथ तक... तस्वीरों में देखिए पहाड़ों में बर्फबारी

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2024,
  • Updated 6:09 PM IST
1/8

पहाड़ों में बर्फबारी शुरू हो गई है. जिससे पारा नीचे गिर गया है. केदारनाथ-बद्रीनाथ से लेकर शिमला तक बर्फबारी हुई है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में बर्फ गिर रही है. इन जगहों पर बर्फ की मोटी परत जम गई है. जम्मू कश्मीर के हिल स्टेशन गुलमर्ग में बर्फबारी हुई है. सड़कों पर बर्फ जम गई है.

2/8

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बर्फबारी हुई है. लोग बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं और सड़कों पर टहल रहे हैं. 

3/8

बर्फबारी के बाद हिमाचल प्रदेश में धौलाधर रेंज का नजारा शानदार दिख रहा है.

4/8

चमोली में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है. बद्रीनाथ धाम  में भी खूब बर्फबारी हो रही है.

5/8

रूद्रप्रयाग के केदारनाथ धाम में भी बर्फबारी हो रही है. पूरा इलाका बर्फ से भर गया है. चारों तरफ सिर्फ बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही है.

6/8

हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति में बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी का नजारा तस्वीरों में कैद हो गया. मुसाफिर सड़कों पर बर्फबारी में फँसे हुए हैं. 

7/8

कश्मीर के नॉर्थ इलाके में शोपियां में बर्फबारी हो रही है. पीर की गली में सड़कें बर्फ से पट गई हैं.

8/8

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में भी बर्फबारी हो रही है. तंगमार्ग में बर्फबारी हो रही है. हालांकि इस बीच लोग अपना जरूरी कामकाज करते नजर आ रहे हैं.