खेल प्रशिक्षक और शिविर के सह-आयोजक शाहिद रजा ने कहा कि हमने लड़कों और लड़कियों के लिए दो दिवसीय व्हीलचेयर बास्केटबॉल शिविर का आयोजन किया है, जहां हम उन्हें खेल की तकनीक सिखाएंगे.
इस कैंप में कुछ फ्रेशर्स को लिया गया और कुछ प्रतिभागी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी हैं.
विशेष कोचिंग कैंप में पैरा एथलीटों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का प्रशिक्षण दिया गया. जहां खिलाड़ियों ने खेल के प्रति काफी उत्साह दिखाया.
कैम्प में आए हुए एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी इशरत रशीद ने बताया कि यह शिविर इसलिए शुरू किया गया था क्योंकि हम शूटिंग, ड्रिब्लिंग सीखकर खुद को तैयार करना चाहते थे. हमने कई दिनों से गेम नहीं खेला था.
व्हीलचेयर पर बास्केटबॉल खेलने वाले शाहीन ने खेल के लिए अपने जुनून को दिखाते हुए कहा, "मैंने अपना स्नातकोत्तर किया है और मैं भी इशरत और इंशा की तरह ही खेलना चाहता हूं. मैं भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भाग लेना चाहता हूं.