भीमराव अंबेडकर जिन्हें हमारे भारतीय संविधान का पिता कहा जाता है. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का जीवन सफलता और संघर्ष की ऐसी अद्भुत मिसाल है, जो शायद ही कहीं और देखने को मिले. इंडियन कास्ट सिस्टम की बुराइयों के बीच जन्मे अंबेडकर ने बचपन से ही उपेक्षा और असमानता का आघात झेला. कोई आम आदमी इन आघातों से कमजोर पड़ जाता, पर बाबासाहेब तो कुछ अलग ही मिट्टी के बने थे. इन आघातों ने उन्हें वज्र सा मजबूत बना दिया. अपनी असीम इच्छाशक्ति और मेहनत के बल पर उन्होंने एक आधुनिक भारत के निर्माण में बहुत बड़ा योगदान दिया.
आज उनकी जयंती के मौके पर आपको उनके बताई गई बातें बताएंगे, जिसे पढ़कर आप भी एक अच्छे इंसान बन सकते हैं.