गहलोत मंत्रिमंडल का विस्तार, कुल 15 मंत्रियों ने ली शपथ, 12 नए चेहरे हुए शामिल

राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा ने रविवार को शपथ लेने वाले 15 विधायकों की सूची साझा करते हुए एक ट्वीट में लिखा कि, "राजस्थान मंत्रिमंडल के सभी नए विधायकगणों और राज्य मंत्री से कैबिनेट मंत्री में प्रमोट हुए तीनों मंत्रियों को बहुत बहुत शुभकामनाएं."

अशोक गहलोत कैबिनेट का विस्तार
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:33 PM IST
  • सचिन पायलट के 6 वफादार विधायक होंगे मंत्रिमंडल का हिस्सा
  • तीन राज्य मंत्रियों को कैबिनट में किया गया प्रमोट

राजस्थान कांग्रेस में लगतार चल रही उथल-पुथल के बीच, अब गहलोत कैबिनेट ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया है. जिसमें 15 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है. मुख्यमंत्री कार्यालय के द्वारा जारी सूची के अनुसार 11 कैबिनेट मंत्री और 4 राज्यमंत्री शामिल हैं. बता दें कि कैबिनेट में 12 नए चेहरे और 4 दलित मंत्री शामिल हैं.

सचिन खेमे के 5 विधायक हुए शामिल
सचिन पायलट के वफादार विधायक हेमाराम चौधरी, मुरारी लाल मीणा, जाहिदा खान, राजेंद्र सिंह गुढ़ा और बृजेंद्र ओला फेरबदल के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मंत्रिमंडल का हिस्सा होंगे. राजस्थान कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा ने रविवार को शपथ लेने वाले 15 विधायकों की सूची साझा करते हुए एक ट्वीट में लिखा कि, "राजस्थान मंत्रिमंडल के सभी नए विधायकगणों और राज्य मंत्री से कैबिनेट मंत्री में प्रमोट हुए तीनों मंत्रियों को बहुत बहुत शुभकामनाएं."

 

गहलोत खेमे के 6 विधायक होंगे मंत्रीमंडल का हिस्सा
सूची में अन्य लोगों में महेंद्रजीत सिंह मालवीय, शकुंतला रावत, गोविंद राम मेघवाल, महेश जोशी और रामलाल जाट, विश्वेंद्र सिंह, ममता भूपेश, टीकाराम जूली, गोविंद राम मेघवाल और शकुंतला रावत शामिल हैं. मुरारी लाल मीणा, जाहिदा खान, राजेंद्र सिंह गुढ़ा और बृजेंद्र ओला राज्य मंत्री होंगे जबकि अन्य को कैबिनेट मंत्री के रूप में शामिल किया जाएगा. नए मंत्रियों में से छह को गहलोत खेमे का माना जा रहा है.

पार्टी में कोई गुट नहीं है: सचिन पायलट
बता दें कि शनिवार को राजस्थान के सभी मंत्रियों ने फेरबदल से एक दिन पहले मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा सौंप दिया था. मुख्यमंत्री ने एक बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, "जिन लोगों को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया जा सका, उनके शासन में योगदान उन लोगों से कम नहीं है जिन्हें आज मंत्री बनाया गया है." सचिन पायलट, जिनके खुले विद्रोह ने पिछले साल सत्तारूढ़ कांग्रेस को मुश्किल में डाल दिया था. उन्होंने आज एक संयुक्त मोर्चा पेश करते हुए कहा कि "पार्टी में कोई गुट नहीं है". साथ ही उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "हम सभी गांधी परिवार के नेतृत्व में काम करते हैं."

कैबिनेट मंत्री के रूप में इन चेहरों ने ली शपथ
गहलोत मंत्रिमंडल के विस्तार में कैबिनेट मंत्री के रूप में हेमाराम चौधरी, महेंद्रजीत मालवीय, रामलाल जाट, महेश जोशी, विश्वेंद्र सिंह, रमेश मीणा, ममता भूपेश बैरवा, भजनलाल जाटव, टीकाराम जूली, गोविंदराम मेघवाल और शकुंतला रावत भी शामिल हैं.

इन चेहरों ने ली राज्य मंत्री के रूप में शपथ
राज्य मंत्री के रूप में राजस्थान के कामां की विधायक जाहिदा, झुंझुनू के विधायक बृजेंद्र सिंह ओला, राजेंद्र गुढ़ा, और दौसा विधायक मुरारीलाल मीणा ने शपथ ली.

 

Read more!

RECOMMENDED