इंडियन रेलवे ने यात्रियों को खुशखबरी दी है. कई समर स्पेशल ट्रेनों की अवधि का बढ़ाने का जहां फैसला किया है, वहीं गणपति उत्सव पर 156 स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है. इससे यात्रियों को टिकट आसानी से मिल जाएगा और आवागमन में सहूलियत होगी. ट्रेनों के ठहराव और समय-सारिणी का विवरण आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर उपलब्ध है.
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे ने बताया कि ट्रेन संख्या 05616 (गुवाहाटी- उदयपुर सिटी) अब 2 जुलाई से 29 अक्टूबर 2023 तक प्रत्येक रविवार को 18 फेरों में चलाई जाएगी. उदयपुर सिटी- गुवाहाटी स्पेशल अब 5 जुलाई से 1 नवंबर 2023 तक प्रत्येक बुधवार को 18 फेरों में चलाई जाएगी. कटिहार-रांची स्पेशल (05762) अब 6 जुलाई से 26 अक्टूबर 2023 तक प्रत्येक गुरुवार को 17 फेरों में चलेगी. रांची- कटिहार स्पेशल (05761) अब 7 जुलाई से 27 अक्टूबर 2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को 17 फेरों में चलेगी.
कटिहार-अमृतसर स्पेशल 17 फेरों में चलेगी
कटिहार-अमृतसर स्पेशल (05734) अब 8 जुलाई से 28 अक्टूबर 2023 तक प्रत्येक शनिवार को 17 फेरों में चलेगी. अमृतसर-कटिहार स्पेशल 10 जुलाई से 30 अक्टूबर 2023 तक प्रत्येक सोमवार को 17 फेरों में चलाई जाएगी. गुवाहाटी-कोलकाता स्पेशल (02518) 15 जुलाई से 28 अक्टूबर 2023 तक प्रत्येक शनिवार को 16 फेरों में चलेगी. कोलकाता-गुवाहाटी स्पेशल (02517) 13 जुलाई से 26 अक्टूबर 2023 तक प्रत्येक गुरुवार को 16 फेरों में चलेगी.
अगरतला-कोलकाता स्पेशल 25 अक्टूबर तक चलेगी
अगरतला-कोलकाता स्पेशल (02502) 12 जुलाई से 25 अक्टूबर, 2023 तक प्रत्येक बुधवार को 16 फेरों में चलेगी. कोलकाता- अगरतला स्पेशल (02501) 16 जुलाई से 29 अक्टूबर 2023 तक प्रत्येक रविवार को 16 फेरों में चलेगी. सिलचर-कोलकाता स्पेशल (05639) 20 जुलाई से 26 अक्टूबर 2023 तक प्रत्येक गुरुवार को 15 फेरों में चलेगी. कोलकाता-सिलचर स्पेशल (05640) 21 जुलाई से 27 अक्टूबर 2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को 15 फेरों में चलेगी. रानी कमलापति-अगरतला स्पेशल (01665) 28 सितंबर 2023 तक प्रत्येक गुरुवार को चलेगी और वापसी दिशा में अगरतला- रानी कमलापति स्पेशल की विस्तारित सेवा 1 अक्टूबर 2023 तक प्रत्येक रविवार को चलेगी.
गणपति उत्सव पर चलाई जाने वाली ट्रेनों का शेड्यूल
गणपति उत्सव के मद्देनजर मध्य रेलवे 156 गणपति स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा हैं. इन ट्रेनों की बुकिंग 27 जून 2023 से शुरू होगी. ट्रेन संख्या 01171 मुंबई-सावंतवाड़ी रोड डेली स्पेशल 13 सितंबर से 2 अक्टूबर तक छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से रोजाना 12 बजकर 20 बजे मिनट पर रवाना होगी और उसी दिन 2.20 बजे सावंतवाड़ी रोड पहुंचेगी. वापसी में यह स्पेशल ट्रेन (01172) सावंतवादी रोड से 13 सितंबर 2023 से दो अक्टूबर 2023 तक चलेगी.
ट्रेन संख्या 01167 की कुल 12 ट्रिप्स चलेगी
लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कुदल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस (01167) की कुल 12 ट्रिप्स होगी. यह ट्रेन 13 सितंबर, 14, 19, 20,21,24,25, 26, 27, 28 सितंबर और एक और दो अक्टूबर को चलेगी. वापसी में यह ट्रेन (01168) कुदल से 14 सितंबर, 15, 20, 21, 22, 25, 26, 27, 28, 29 सितंबर, दो और तीन अक्टूबर को सुबह 10.30 बजे चलेगी.
पुणे-करमाली स्पेशल 15 सितंबर से चलेगी
पुणे-करमाली स्पेशल 15 सितंबर, 22 और 29 सितंबर को पुणे से 6 बजकर 45 मिनट पर रवाना होगी और अगले दिन 10 बजे कुदल पहुंचेगी. करमाली-पनवेल-कुदल स्पेशल 16 सितंबर, 23 और 30 सितंबर (3 ट्रिप) को दो बजकर 50 मिनट पर करमाली से चलेगी. ट्रेन संख्या 01188 कुदल-पनवेल-करमाली विशेष ट्रेन 17, 24 सितंबर और एक अक्टूबर (3 ट्रिप्स) को सुबह 5 बजे पनवेल से रवाना होगी.
ट्रेन संख्या 01153 दो अक्टूबर तक चलेगी
ट्रेन संख्या 01153 दिवा-रत्नागिरी मेमू स्पेशल 13 सितंबर से दो अक्टूबर तक दिवा से खुलेगी. वापसी में यह रत्नागिरी-दिवा मेमू स्पेशल 13 सितंबर से दो अक्टूबर को तीन बजकर 40 मिनट पर रत्नागिरी से निकलेगी. ट्रेन संख्या 01151 मुंबई-मडगांव स्पेशल 13 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रतिदिन 11 बजकर 50 मिनट पर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से रवाना होगी. वापसी में वह मडगांव से तीन बजकर 15 मिनट पर चलेगी.