ब्रिटेन में खोजा गया 18 करोड़ साल पुराना समुद्री ड्रैगन, लंबाई जानकर रह जाएंगे हैरान

मिडलैंड्स में पाया गया यह डायनासोर का कंकाल लगभग 10 मीटर (33 फीट) की लंबाई वाला है. इसकी खोपड़ी भी लगभग एक टन वजन वाली बताई जा रही है. बता दें, यूके में पाया गया यह अपनी तरह का अब तक का सबसे बड़ा और सबसे पूर्ण जीवाश्म है.

Sea Dragon
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:46 AM IST
  • अब तक का सबसे बड़ा कंकाल
  • ब्रिटेन में खोजा गया 18 करोड़ साल पुराना समुद्री ड्रैगन

ब्रिटेन के वैज्ञानिकों के हाथ बड़ी सफलता लगी है. उन्हें करोड़ों साल पुराने ड्रैगन के जीवाश्म (Fossil) मिले हैं. इसे इतिहास की सबसे महान खोजों में से एक बताया जा रहा है. ये रटलैंड वाटर नेचर रिजर्व में खोजा गया है. वैज्ञानिकों का अनुमान है कि इचिथियोसौर नाम के इस डायनासोर का जीवाश्म (Fossil) लगभग 18 करोड़ साल पुराना है. इसे समुद्री ड्रैगन भी कहा जाता है. 

यह लीसेस्टरशायर और रटलैंड वाइल्डलाइफ ट्रस्ट के संरक्षण जो डेविस द्वारा खोजा गया है. डेविस ने कहा: "यह एक व्हेल से भी बड़ा है, यह आश्चर्यजनक है. मेरे बच्चों ने अब मेरा नाम जो-रासिक रख दिया है."

33 फीट है लंबाई 

मिडलैंड्स में पाया गया यह डायनासोर का कंकाल लगभग 10 मीटर (33 फीट) की लंबाई वाला है. इसकी खोपड़ी भी लगभग एक टन वजन वाली बताई जा रही है. बता दें, यूके में पाया गया यह अपनी तरह का अब तक का सबसे बड़ा और सबसे पूर्ण जीवाश्म है.

अब तक का सबसे बड़ा कंकाल 

प्रजातियों का अध्ययन करने वाले एक जीवाश्म विज्ञानी डॉ डीन लोमैक्स ने कहा, "ब्रिटेन में पाए जाने वाले कई इचिथियोसॉर जीवाश्मों के बावजूद, रटलैंड इचिथियोसॉर यूके में अब तक का सबसे बड़ा कंकाल है. यह वास्तव में एक अभूतपूर्व खोज है और ब्रिटिश पुरापाषाण इतिहास में सबसे बड़ी खोजों में से एक है."

आपको बता दें, इचिथियोसॉर को डायनासोर के बजाय मरीन रेप्टाइल्स के रूप में जाना जाता है. इन्हें पहली बार लगभग 250 मिलियन साल पहले देखा गया था,  9 करोड़ साल पहले विलुप्त हो गए थे.

नेटफ्लिक्स पर भी आई है इनसे जुडी फिल्म 

इचिथियोसॉर को समुद्री ड्रेगन इसलिए कहा जाता है क्योंकि उनके बहुत बड़े दांत और आंखें होती हैं. उन्हें पहली बार 19 वीं शताब्दी की शुरुआत में जीवाश्म शिकारी और जीवाश्म विज्ञानी मैरी एनिंग द्वारा खोजा गया था. जिसपे हाल ही में नेटफ्लिक्स फिल्म अम्मोनाइट भी बनाई गई थी. 

गौरतलब है कि 1970 के दशक में रटलैंड वाटर के निर्माण के दौरान दो अधूरे और बहुत छोटे इचिथियोसॉर पाए गए थे. हालांकि, ये जो नई खोज है वो पहला पूरा कंकाल है.

 

Read more!

RECOMMENDED