खतरे में देश के रक्षक, सुकमा में एक ही कैंप के 38 जवान कोरोना पॉजिटिव

कोरोना पॉजिटिव सभी 38 जवानों को कैंप में ही क्वारंटीन किया गया जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम की निगरानी में उचित इलाज किया जा रहा है. सुकमा जिले में अब 42 कोरोना संक्रमित मरीज हो गए हैं.

सुकमा में एक ही कैंप के 38 जवान कोरोना संक्रमित
gnttv.com
  • सुकमा ,
  • 04 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:11 AM IST
  • सुकमा जिले नक्सलियों के खिलाफ तैनात जवानों में एक ही कैंप के 38 जवान कोरोना पॉजिटिव.
  • सभी 38 जवानों को कैंप में ही क्वारंटीन किया गया है.

कोरोना वायरस ने जहां एक बार फिर अपने पांव पसार लिए हैं. वहीं इसका नया वेरिएंट ओमिक्रॉन और भी तेजी से दुनियाभर में फैलता जा रहा है. भारत में अब तक कुल 1700 ओमिक्रॉन के मामले सामने आ चुके हैं. वहीं 24 घंटे में देश में कोरोना के 33,750 नए केस सामने आए हैं. इसी बीच तेमेलवाड़ा कैंप में 38 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोबरा 202 बटालियन के 75 जवानों में लक्षण के बाद उनका कोरोना टेस्ट कराया गया था, जिसमें से 38 जवान कोरोना संक्रमित निकले हैं. 

सुकमा जिले नक्सलियों के खिलाफ तैनात जवानों में एक ही कैंप के 38 जवान कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. तेमेलवाड़ा कैंप में 38 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोबरा 202 बटालियन के 75 जवानों में लक्षण के बाद उनका कोरोना टेस्ट कराया गया था, जिसमें से 38 जवान कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. ये संक्रमित एक ही कैंप के जवान हैं. जवानों को बेहतर इलाज के लिए कैंप में ही आइसोलेट किया गया है डॉक्टर की देखरेख में इनका इलाज किया जा रहा है. साथ ही इनके संपर्क में आए सभी जवानों का भी कोरोना टेस्ट कराया गया है. 

जिले में 42 कोरोना संक्रमितों में सभी CRPF जवान

कोविड संक्रमित सभी जवान हाल ही में छुट्टी से वापस लौटे थे. सुकमा के CRPF कैंप में ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद है. सीएमचओ सीबी प्रसाद बंसोड़ ने बताया कि सभी जवान ठीक हैं. जिले के नक्सल प्रभावित तेमेलवाड़ा कैंप में कोबरा 202 के जवान तैनात हैं. हाल ही में कुछ जवान कोटा ऑफिशियल काम से गए थे. वापस आने के बाद कुछ जवानों में कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण थे. जिसके बाद चिंतागुफा से स्वास्थ्य विभाग की टीम को तेमेलवाड़ा कैंप भेजा गया. जिले में अब 42 कोरोना संक्रमित मरीज हो गए हैं. चिंता की बात ये है कि सभी सीआरपीएफ जवान ही हैं.  

जवानों को कैंप में ही क्वारंटीन किया गया

75 जवानों का रेपिड एंटीजन टेस्ट किया गया था, जिसमें 38 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए. बाकी जवानों का फिर से ट्रू-नॉट किया गया. सभी 38 जवानों को कैंप में ही क्वारंटीन किया गया जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम की निगरानी में उचित इलाज किया जा रहा है. इस बारे में बात करते हुए सुकमा के सीएमचओ सीबी प्रसाद बसोड़ ने बताया कि 38 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं,  जिनका उचित इलाज किया जा रहा है. इसके अलावा कोरोना प्रोटोकॉल के तहत जवानों को क्वारंटीन किया गया है और दवा शुरू कर दी गई है. बाकी जवानों को भी अलग से रखा गया है. 

(धर्मेन्द्र सिंह की रिपोर्ट)

 

 

Read more!

RECOMMENDED