दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रीगण ध्यान दें! 26 को चार स्टेशन रहेंगे बंद; दो दिन सभी पार्किंग स्थल भी लॉक

26 जनवरी को मेट्रो सेवा में भी बदलाव होगा. दिल्ली मेट्रो रेल निगम की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक गणतंत्र दिवस के दिन राजपथ के आसपास के चार स्टेशन बंद रहेंगे. इसमें केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, पटेल चौक और लोक कल्याण मार्ग स्टेशन शामिल है. गणतंत्र दिवस समारोह से जुड़े सुरक्षा उपायों के तहत यह निर्णय लिया गया है.

26 जनवरी को कुछ समय के लिए चार मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:10 AM IST
  • केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन स्टेशन दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगी
  • पटेल चौक, लोक कल्याण मार्ग स्टेशन सुबह 8:45 से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगा

दिल्ली में अगर आप भी मेट्रो से सफर करते हैं तो ये आपके लिए जरूरी खबर है. गणतंत्र दिवस के मद्देनजर दिल्ली में 25 जनवरी की सुबह 6 बजे से 26 जनवरी को दोपहर 2 बजे तक सभी मेट्रो स्टेशनों के पार्किंग स्थल बंद रहेंगे.

सुरक्षा के मद्देनजर लिया गया निर्णय
26 जनवरी को मेट्रो सेवा में भी बदलाव होगा. दिल्ली मेट्रो रेल निगम की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक गणतंत्र दिवस के दिन राजपथ के आसपास के चार स्टेशन बंद रहेंगे. इसमें केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, पटेल चौक और लोक कल्याण मार्ग स्टेशन शामिल है. गणतंत्र दिवस समारोह से जुड़े सुरक्षा उपायों के तहत यह निर्णय लिया गया है.

लोगों को करना होगा दूसरे विकल्प का इस्तेमाल
डीएमआरसी ने सोमवार को यह जानकारी दी कि लाइन-2 (हुडा सिटी सेंटर-समयपुर बदली) पर बुधवार को मेट्रो सेवा में आंशिक कटौती की जाएगी. पार्किंग स्थल बंद होने से मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों को थोड़ी परेशानी हो सकती है. ऐसे में लोगों को मेट्रो स्टेशन तक आने के लिए सार्वजनिक वाहन या किसी अन्य विकल्प का इस्तेमाल करना होगा. जो चार स्टेशन बंद रहेंगे वहां तक पहुंचने के लिए भी किसी अन्य विकल्प का सहारा लेना होगा.

दिल्ली पुलिस से मिले निर्देश पर लिए गए निर्णय
दिल्ली मेट्रो रेल निगम का कहना है कि ये सभी उपाय गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर दिल्ली पुलिस से मिले सुरक्षा निर्देशों के तहत किए गए हैं. केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन स्टेशन पर प्रवेश-निकासी बुधवार दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगी. इस दिन पटेल चौक और लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश और निकासी सुबह 8:45 से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगा.

Read more!

RECOMMENDED