डॉक्टर से बनवाया खुद की मौत का दस्तावेज, 1 करोड़ के इंश्योरेंस क्लेम के चक्कर में गया जेल 

बीमा कंपनी के अधिकारियों को शक होने पर उन्होंने दस्तावेजों की जांच की और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने जांच शुरू की और हाल ही में हनीफ को जीवित पाया.

अपनी मौत का नकली दस्तावेज बनवाया
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 08 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:41 PM IST
  • शख्स ने अपनी मौत का फर्जीवाड़ा किया.
  • मौत का फर्जी दस्तावेज बनाने वाला डॉक्टर गिरफ्तार. 

मध्य प्रदेश में एक शख्स ने एक करोड़ के इंश्योरेंस क्लेम के लिए अपनी ही मौत का नकली दस्तावेज बनवाया. पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि मध्य प्रदेश में एक 46 साल के व्यक्ति ने अपनी मौत का फर्जीवाड़ा किया और जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल कर एक करोड़ रुपये के बीमा का दावा किया. पुलिस ने रविवार को आरोपी अब्दुल हनीफ और हनीफ की मौत का फर्जी दस्तावेज बनाने वाले डॉक्टर को गिरफ्तार किया. 

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हनीफ की पत्नी और बेटे के खिलाफ भी बीमा कंपनी की शिकायत के बाद मामला दर्ज किया गया, जिन्होंने दावे के लिए आवेदन किया था. कोतवाली थाना प्रभारी उमराव सिंह ने बताया कि हनीफ ने सितंबर 2019 में एक कंपनी से ऑनलाइन माध्यम से एक करोड़ रुपये का बीमा कवर लिया था. उन्होंने कहा कि दो मासिक किश्त जमा करने के बाद उनके बेटे इकबाल ने डॉ शाकिर मंसूरी के हस्ताक्षर वाले दस्तावेजों के आधार पर स्थानीय निकाय से मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाया. सर्टिफिकेट मिलने के बाद हनीफ की पत्नी रेहाना ने एक करोड़ रुपये के बीमा क्लेम के लिए आवेदन किया था.

बीमा कंपनी ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

हालांकि, बीमा कंपनी के अधिकारियों को संदेह हुआ और उन्होंने दस्तावेजों की जांच की, सिंह ने कहा. इस संबंध में बीमा कंपनी ने साल 2020 की शुरुआत में देवास पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने बाद में जांच शुरू की और हाल ही में हनीफ को जीवित पाया.  उन्होंने कहा कि रविवार को हनीफ और डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि हनीफ की फरार पत्नी और बेटे का पता लगाने के प्रयास जारी हैं. अधिकारी ने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ जालसाजी के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.  उन्होंने कहा कि डॉक्टर की डिग्री की भी जांच की जा रही है. डॉक्टर ने यूनानी चिकित्सा में डिग्री होने का दावा किया था.

ये भी पढ़ें:  

 

Read more!

RECOMMENDED