दिल्ली स्टेशन पर हुए हादसे और महाकुंभ स्नान के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच समस्तीपुर रेलमंडल अपने अलग-अलग स्टेशनों पर विशेष टिकट चेकिंग अभियान चला रहा है. इस अभियान में अब तक 5273 यात्री बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़े गए हैं और उनसे जुर्माने के रूप में 33 लाख रुपए वसूले गए हैं.
रेलवे चला रहा चेकिंग अभियान
इन दिनों महाकुंभ में स्नान करने के लिए काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ मंडल के अलग अलग स्टेशनों पर जुट रही है. दिल्ली हादसे के बाद रेलवे इससे सबक लेते हुए अनावश्यक भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से लगातार टिकट चेकिंग अभियान चलाने का फैसला लिया है. इसी क्रम में समस्तीपुर रेलमंडल के जयनगर, रक्सौल दरभंगा, समस्तीपुर सहरसा सहित अन्य स्टेशनों पर पिछले तीन दिनों से मेगा टिकट चेकिंग अभियान चल रहा है.
5273 यात्री बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए
बीते मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को चले टिकट चेकिंग अभियान में 5273 यात्री बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़े गए हैं. जिनसे 33.642 लाख रुपए जुर्माने के रूप में वसूला गया है. समस्तीपुर रेलमंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव के निर्देश पर एसीएम टीसी राजेश कुमार के नेतृत्व में मंडल में बिना टिकट यात्रा सहित बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्रियों के खिलाफ मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.
टिकट चेकिंग के लिए बनाई गई विशेष टीम
इसके लिए एक विशेष टिकट चेकिंग टीम का गठन किया गया. अधिकारियों की अलग-अलग टीम, जिसमे लगभग 233 टिकट जांचकर्मी और आरपीएफ जवान शामिल हैं. जिनके सहारे 16 घंटे का किला बंदी विशेष टिकट जांच अभियान चलाया जाता है.