610 कश्मीरी पंडितों को वापस मिली उनकी संपत्ति, राज्यसभा में केंद्र सरकार ने दी जानकारी

कश्मीरी पंडितों को संपत्तियों की बहाली पर, राय ने कहा कि जम्मू और कश्मीर प्रवासी अचल संपत्ति (संरक्षण, संरक्षण और संकट बिक्री पर प्रतिबंध) अधिनियम, 1997 के तहत, प्रवासियों की अचल संपत्तियों के संबंध में जम्मू और कश्मीर में संबंधित जिले के जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) कानूनी संरक्षक हैं. डीएम को ऐसी संपत्तियों के संरक्षण और संरक्षण के लिए सभी कदम उठाने का अधिकार है.

Home Minister (State) Nityanand Rai
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:07 AM IST
  • प्रवासियों की अचल संपत्ति के डीएम हैं संरक्षक 
  • 1,739 प्रवासियों को मिली सरकारी नौकरी 
  • 5 अगस्त, 2019 को हटाया गया था विशेष दर्जा 

केंद्र सरकार ने बुधवार को कहा कि पिछले पांच वर्षों में, लगभग 610 कश्मीरी पंडितों को 1980 के दशक के अंत में और 1990 के दशक की शुरुआत में जम्मू-कश्मीर में छोड़ी गई संपत्तियां वापस दे दी गई हैं. राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री विकास पैकेज-2015 (पीएमडीपी-2015) के तहत केंद्र शासित प्रदेश में कश्मीरी प्रवासियों के लिए 1,080 करोड़ रुपये के खर्च के साथ 3,000 नौकरियां पैदा की गईं हैं.

प्रवासियों की अचल संपत्ति के डीएम हैं संरक्षक 

कश्मीरी पंडितों को संपत्तियों की बहाली पर, राय ने कहा कि जम्मू और कश्मीर प्रवासी अचल संपत्ति (संरक्षण, संरक्षण और संकट बिक्री पर प्रतिबंध) अधिनियम, 1997 के तहत, प्रवासियों की अचल संपत्तियों के संबंध में जम्मू और कश्मीर में संबंधित जिले के जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) कानूनी संरक्षक हैं. डीएम को ऐसी संपत्तियों के संरक्षण और संरक्षण के लिए सभी कदम उठाने का अधिकार है. राय ने कहा, "सरकार ने कश्मीरी प्रवासियों को घाटी में वापस लाने के लिए कई उपाय किए हैं, जिसमें कश्मीर घाटी में नियोजित कश्मीरी प्रवासियों को आवास प्रदान करने के लिए 920 करोड़ की अनुमानित लागत से 6,000 घरों का निर्माण शामिल है."

1,739 प्रवासियों को मिली सरकारी नौकरी 

मंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने विभिन्न सरकारी विभागों में 1,739 प्रवासियों (कश्मीरी पंडितों का जिक्र करते हुए) को भी नियुक्त किया है और पीएमडीपी-2015 के तहत अन्य 1,098 प्रवासियों का चयन किया गया है. पिछले हफ्ते, केंद्र ने कहा कि 44,684 कश्मीरी प्रवासी परिवारों का राहत और पुनर्वास आयुक्त (प्रवासी), जम्मू के कार्यालय में पंजीकरण किया गया था, जिसमें 154,712 व्यक्ति शामिल थे. 

5 अगस्त, 2019 को हटाया गया था विशेष दर्जा 

बता दें, 5 अगस्त, 2019 को, केंद्र ने भारत के संविधान के अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35A प्रभावी ढंग से रद्द कर दिया था. अनुच्छेद 370 जहां जम्मू और कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देता था वहीं अनुच्छेद 35A के मुताबिक गैर-स्थानीय लोगों को जम्मू-कश्मीर में अचल संपत्ति खरीदने या रखने की अनुमति नहीं थी. इसके अलावा राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में भी विभाजित कर दिया गया था.


 

Read more!

RECOMMENDED