अपने 12 डिजिट वाले नंबर के साथ आधार (Aadhaar) इस वक्त सभी के लिए सबसे ज्यादा जरूरी डॉक्यूमेंट बन चुका है. सरकारी सब्सिडी से लेकर छोटी-छोटी योजनाओं और फॉर्म भरने तक ये एक आइडेंटिटी प्रूफ का काम करता है. आधार कार्ड में व्यक्ति का पूरा नाम, स्थायी पता और जन्मतिथि जैसी जरूरी डिटेल्स होती हैं, जो भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) जारी करता है.
बच्चों के लिए होता है बाल आधार कार्ड
साल 2018 में, UIDAI ने 'बाल आधार' कार्ड लॉन्च किया. इसे विशेष रूप से पांच साल से कम उम्र के बच्चों के लिए डिजाइन किया गया है. वयस्कों के लिए जो नॉर्मल सफेद रंग का आधार कार्ड होता है, उससे अलग बाल आधार कार्ड छोटे बच्चों की पहचान के लिए जारी किया जाता है. इसमें भी बच्चे से जुड़ी सभी जानकारी होती है. बाल आधार कार्ड में भी 12 अंकों का यूआईडी होता है यानी एक यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर होता है.
बच्चों को बायोमेट्रिक डेटा से छूट
वयस्क आधार कार्डधारकों के विपरीत, पांच साल से कम उम्र के बच्चों को बाल आधार कार्ड जारी करते समय बायोमेट्रिक डेटा देने से छूट दी गई है. इसके बजाय, उनका यूआईडी उनके माता-पिता के यूआईडी से जुड़ी जनसांख्यिकीय जानकारी और चेहरे की तस्वीरों के आधार पर तैयार किया जाता है. हालांकि, कार्ड की वैधता सुनिश्चित करने के लिए, जब बच्चा पांच साल का हो जाए और फिर पंद्रह साल का हो जाए, तो बायोमेट्रिक डेटा को अपडेट करना जरूरी होता है. इसमें दस उंगलियों के निशान, आईरिस स्कैन और चेहरे की तस्वीरें शामिल होती हैं. किशोर आधार कार्डधारकों के लिए बायोमेट्रिक डेटा अपडेट फ्री में किया जाता है.
बाल आधार के लिए आवेदन प्रक्रिया
माता-पिता वैध नामांकन दस्तावेजों के रूप में जन्म प्रमाण पत्र या अस्पताल डिस्चार्ज स्लिप जैसे दस्तावेजों का उपयोग करके अपने नवजात शिशुओं के लिए बाल आधार कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा, बच्चों की स्कूल आईडी भी नामांकन के लिए सहायक दस्तावेज के रूप में काम कर सकती है. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में यूआईडीएआई वेबसाइट पर जाना, आवश्यक जानकारी प्रदान करना, अपॉइंटमेंट स्लॉट का चयन करना और आवश्यक दस्तावेजों के साथ नामांकन केंद्र पर जाना शामिल है. रजिस्ट्रेशन के दौरान, बच्चों का बायोमेट्रिक डेटा नहीं लिया जाता है, केवल बच्चे की तस्वीर खींची जाती है.
नीला आधार कार्ड है जरूरी
बाल आधार कार्ड काफी महत्व रखता है क्योंकि यह कई सरकारी योजनाओं में एक दस्तावेज के रूप में काम करता है. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के छात्रों के लिए स्कॉलरशिप के प्रावधान की सुविधा देता है. इतना ही नहीं कई शैक्षणिक संस्थानों ने तो अब एडमिशन प्रोसेस के लिए भी नीले आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया है.
कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
-UIDAI की वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं.
-आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर जाएं.
-बच्चे की डिटेल्स दर्ज करें और रजिस्ट्रेशन के लिए अपॉइंटमेंट स्लॉट चुनें.
-नजदीकी सेंटर पर अपॉइंटमेंट बुक करें और जरूरी दस्तावेजों के साथ आएं.
-माता-पिता/अभिभावक की आधार डिटेल दें.
-सेंटर पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा करें.
-अब आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक कन्फर्मेशन मैसेज मिलेगा.
-एक्नॉलेजमेंट स्लिप ले लें. वेरिफिकेशन के 60 दिनों के भीतर बच्चे के नाम पर नीला आधार कार्ड जारी कर दिया जाएगा.