बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान ने 7 मार्च को दिल्ली में आयोजित इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2025 (India Today Conclave 2025) में हिस्सा लिया. फिल्म इंडस्ट्री में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले अमिर खान ने इस कॉनक्लेव में न सिर्फ फिल्म से जुड़ी बातें की बल्कि अपनी निजी जिंदगी, बच्चे, करियर सहित अन्य चीजों पर भी अपनी बात रखी.
अभी भी लगता है मैं 20 साल का हूं
अमिर खान इस साल 14 मार्च को 60 साल के होने जा रहे हैं. लाइट्स, कैमरा, आमिर: सुपरस्टार के तीन दशक' शीर्षक वाले सत्र में आमिर खान ने बताया कि भले ही वह 60 साल के हो रहे हों, लेकिन उन्हें अभी भी लगता है कि वह 20 साल के ही हैं. उन्होंने कहा, मुझे 60 साल का नहीं लगता. मेरे दिमाग में लगता है कि मैं अभी भी 18-20 साल का ही हूं लेकिन जब मिरर में देखता हूं तो पता चलता है कि नहीं, अभी 18 का नहीं हूं मैं.
कई रोमाटिंक फिल्मों जैसे कयामत से कयामत तक, दिल चाहता है,फना को याद करते हुए आमिर खान ने कहा, मैं प्यार में विश्वास करता हूं. मेरा मानना है कि प्योर यानी लव अभी भी दुनिया में है. मैं नहीं मानता हूं कि ट्रू लव नहीं होता. मैं मानता हूं कि नेचुरली ट्रू लव हमारे अंदर से आता है. मैं आज भी दिल से रोमांटिक हूं.
महान लोगों के साथ काम करने का मिला अवसर
सुपरस्टार आमिर खान ने अपने फिल्मी करियर पर बात करते हुए कहा कि अभी तक का सफर बहुत ही सुंदर रहा है. मुझे कुछ महान लेखक, महान निर्देशक, प्रोड्यूसर और अभिनेताओं के साथ काम करने का शानदार अवसर मिला. मुझे अच्छी स्क्रिप्ट पर काम करने का मौका मिलता रहा. ये जर्नी एनरिचिंग रही है. मैं इस यात्रा के लिए सभी का आभारी हूं. आमिर खान ने बताया कि मैं पहले नर्वस था, चीजें ठीक से करने के लिए आज भी हूं. मैं अपने डर को बेहतर करने के लिए एक प्रेरणा में बदलने की कोशिश करता हूं. मैं रिस्क लेता हूं लेकिन मैं डरा भी रहता हूं. लेकिन उसी को मैं अपना गाइड लेता हूं.
...तो इसलिए नहीं सो पाते हैं आमिर
जब आमिर खान से पूछा गया कि फिल्म रिलीज के समय उनका क्या रिवाज होता है, तो उन्होंने बताया कि जब मेरी फिल्म रिलीज के करीब आती है तो मैं रात-रात भर सो नहीं पाता हूं. मैं अपने आस-पास के लोगों को परेशान करना शुरू कर देता हूं. मुझे उस समय किसी की संगति की जरूरत होती है, क्योंकि यदि मैं अकेला रह गया तो मैं सोचता रहूंगा. यदि मैंने कोई अच्छी फिल्म बनाई है तो मैं ज्यादा तनाव महसूस करता हूं. आमिर खान ने बताया कि एक एक्टर के रूप में कॉमेडी करना बहुत मुश्किल है. मुझे ये करने में मजा आता है और बनाने में भी आता है.
भागकर की थी सीक्रेट शादी
आमिर खान न केवल एक सुपरस्टार हैं, बल्कि अपने परिवार का बेहद ख्याल रखने वाले गारजियन भी हैं. वह एक बेहद प्यार करने वाले पिता भी हैं. आमिर खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे हैं. इस अभिनेता ने दो शादियां की थी, पहली रीना दत्ता और दूसरी किरण राव से. आमिर खान ने बताया कि मैं भाग्यशाली हूं कि मेरी जिंदगी के जो महत्वपूर्ण लोग हैं वो बहुत अच्छे लोग हैं. रीना जैसी नेक दिल इंसान मेरे पास है. हमने भागकर सीक्रेट शादी की थी मैं.
रीना और किरण के साथ मैंने जिंदगी बिताई है. हमारा तलाक हो गया है लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि हमारे बीच रिस्पेक्ट नहीं है. मैं रीना और किरण को बहुत ऊपर रखता हूं. उनके पेरेंट्स के साथ मेरा बहुत अच्छा रिश्ता आज भी है. आमिर खान ने अपने बच्चे को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा, जब से जुनैद का जन्म हुआ है, मैंने कभी नहीं चाहा कि मेरे बच्चे कक्षा में प्रथम आएं और अव्वल आएं. मैंने ऐसा कभी नहीं चाहा, यह मेरी इच्छा नहीं रही. मैंने हमेशा चाहा कि मेरा बच्चा खुश रहे और मैं चाहता हूं कि मेरा बच्चा उन चीजों के बारे में खोज करे और उनके बारे में जिज्ञासु हो, जिनके बारे में वह उत्सुक है, क्योंकि मुझे सच में लगता है कि हम सभी को बहुमुखी बुद्धिमत्ता का वरदान मिला है. दुर्भाग्य से, हम बुद्धिमत्ता को मुख्य रूप से पढ़ने और लिखने के माध्यम से मापते हैं.