गृह मंत्री अमित शाह बीते रोज एजेंडा आज तक (Agenda Aaj Tak 2024) के मंच पर पहुंचे. इस दौरान अमित शाह ने कई सारे सवालों के जवाब दिए. इस दौरान एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) ने भी गृह मंत्री अमित शाह से एक सवाल किया.
वरुण धवन ने गृह मंत्री अमित शाह से पूछा- राम और रावण के बीच बड़ा अंतर क्या है? इस दौरान दोनों के बीच कमाल की बातचीत हुई. गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने वरुण धवन के इस सवाल का क्या जवाब दिया? आइए इस पर नजर डाल लेते हैं.
पत्रकार मत बन जाना
गृह मंत्री अमित शाह एजेंडा आज तक के आखिरी सेशन में शामिल हुए. इस दौरान एक्टर वरुण धवन ने दर्शकों के साथ गृह मंत्री की पूरी बातचीत सुनी. गृह मंत्री को बताया गया कि वरुण धवन आपसे एक सवाल करना चाहते हैं.
गृह मंत्री अमित शाह ने मजाक में कहा, वरुण तुम भी इनके जैसे पत्रकार मत जाना. इस पर सभी लोग हंसने लगे. सवाल पूछने से पहले वरुण धवन ने कहा- मैंने आज ही कहा था कि अगर मुझे एक सवाल पूछने का मौका मिले. आपने काफी कुछ कहा, मैं उससे काफी प्रभावित हूं.
राम-रावण में अंतर
वरुण धवन ने कहा भगवान राम और रावण में सबसे बड़ा अंतर क्या था? इसके जवाब में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, कुछ लोगों का इंटरेस्ट धर्म यानी ड्यूटी से तय होता है. वहीं कुछ लोगों के लिए धर्म खुद के इंटरेस्ट के लिए डिसाइड होता है.
अमित शाह ने कहा- राम और रावण में ये फर्क है. राम धर्म की व्याख्या के अनुसार जीवन जीते थे. रावण ने धर्म को अपनी व्याख्या के अनुसार बदलने का प्रयास किया.
इस पर वरुण धवन ने कहा- मेरे दिमाग में ये चीज था कि रावण को ज्ञान का अहंकार था और भगवान राम को अहंकार का ज्ञान था. वरुण धवन ने कहा- आपको राजनीति का चाणक्य कहा जाता है. इसके अलावा आप देश के हनुमान हैं जो बिना किसी स्वार्थ के काम कर रहे हैं.