एशिया के सबसे बड़े एयरो शो का आगाज हो चुका है. बेंगलुरु के वायु सेना स्टेशन येलहंका में अगले 5 दिन तक पूरी दुनिया आत्मनिर्भर हिन्दुस्तान का दम देखेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 'एयरो इंडिया 2023' के 14वें संस्करण का उद्घाटन किया. एशिया के सबसे बड़े एयरो शो में देश की प्रगति, यूएवी क्षेत्र में भारत की उड़ान के अलावा रक्षा अंतरिक्ष और भविष्य की टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन किया जाएगा.
वैश्विक मंच पर हिन्दुस्तान की ताकत का प्रमाण
एयरो इंडिया वैश्विक मंच पर हिन्दुस्तान की बढ़ती ताकत का कितना बड़ा प्रमाण है इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इसमें 98 देशों के प्रतिनिधि शिरकत कर रहे हैं. 32 देशों के रक्षा मंत्री हिस्सा ले रहे हैं. 29 देशों के वायु सेना प्रमुख आ रहे हैं. हिन्दुस्तान और दूसरे देशों के 73 सीईओ शिरकत कर रहे हैं. दुनिया भर की 809 डिफेंस कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स की प्रदर्शनी लगा रही हैं.
विंग्स ऑफ द फ्यूचर पवेलियन है आकर्षण का केंद्र
एयरो इंडिया 2023 में भारत का विंग्स ऑफ द फ्यूचर पवेलियन दुनिया भर से आए प्रतिनिधियों के लिए आकर्षण का सबसे बड़ा केंद्र होगा. इस पवेलियन के जरिए दुनिया नए भारत की बढ़ती क्षमताओं, तेजी से बढ़ती संभावनाओं और नए अवसरों से रू-ब-रू होगी. दरअसल भारत साल 2024 तक रक्षा निर्यात में 25 हजार करोड़ के लक्ष्य को हासिल कर लेना चाहता है.
कई सेगमेंट में बंटा है एयरो इंडिया
17 फरवरी तक चलने वाले एशिया के सबसे बड़े एयरो प्रदर्शनी को कई सेगमेंट में बांटा गया है. इसमें रक्षा मंत्री सम्मेलन, सीईओ गोलमेज, मंथन स्टार्टअप कार्यक्रम, बंधन समारोह, एयर शो, बड़ी प्रदर्शनी, भारत पवेलियन और एयरोस्पेस कंपनियों का व्यापार मेला शामिल है.
DRDO की आत्मनिर्भर उड़ान
एयरो इंडिया शो के दौरान DRDO के मंडप में डिफेंस के 12 अलग-अलग क्षेत्रों में काम आने वाले 330 से अधिक प्रॉडक्ट्स की नुमाइश होगी. इनमें लड़ाकू विमान और UAV होंगे जिनमें AMCA, LCA तेजस MK2, TEDBF, आर्चर, तापस UAV, होंगे तो साथ ही अभ्यास, ऑटोनॉमस स्टेल्थ विंग फ्लाइंग टेस्ट बेड भी होंगे आकाश, अस्त्र, QRSAM, हेलिना, नाग और प्रलय जैसी मिसाइलों को भी यहां प्रदर्शित किया जाएगा. एयरबॉर्न सर्विलांस सिस्टम जोन के तहत AEW&C-नेत्र, AEW&C-मार्क-2, जैसे कई सिस्टम भी प्रदर्शित किये जाएंगे. साथ ही DRDO की ओर से डिफेंस के हर क्षेत्र के लिए स्वदेश में विकसित किए गए साजो सामान एयरो-इंडिया शो में पेश किये जाएंगे. इनमें कावेरी ड्राई इंजन प्रोटोटाइप और छोटा टर्बो फैन इंजन शामिल है तो इलेक्ट्रॉनिक युद्ध और कम्युनिकेशन के लिए BFSR-SR, TWIR, अश्लेषा, भरणी, AATRU, ASPJ पॉड जैसे कई सिस्टम होंगे.
रणक्षेत्र में इस्तेमाल में आने वाले मिलिट्री कॉम्बैट पैराशूट सिस्टम, ब्रेक पैराशूट, पी-16 हैवी ड्रॉप सिस्टम की भी नुमाइश होगी. साथ ही नौसेना के लिए भी Directional Sonobuoy और हेलीकॉप्टर मॉडल के साथ एक एयरबोर्न सोनार प्रदर्शित किया जाएगा.
एयरो इंडिया में भारत का जलवा
एयरो इंडिया 2023 में भारत का जलवा दिखाने जा रहा है. एयरो इंडिया में इंडिया पवेलियन में 5वीं पीढ़ी के उन्नत मध्यम लड़ाकू विमान, एलसीए मार्क 2 और नेवल ट्विन इंजन डेक-आधारित फाइटर जेट सहित भारत के भविष्य के स्वदेशी विमानों के मॉडल प्रदर्शित किए गए. सभी विमान विकास के विभिन्न चरणों में हैं. भारत का हल्का लड़ाकू विमान तेजस भारतीय पवेलियन में आकर्षण का केंद्र होगा. इंडिया पवेलियन के बाहर भारतीय सेना के रंगों में रंगा भारत में निर्मित लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर 'प्रचंड'.
वरिष्ठ अधिकारी हेलीकॉप्टर से उड़ान भरेंगे
इस साल होने वाले एयरो शो में सेना के वरिष्ठ अधिकारी हेलिकॉप्टर से उड़ान भरेंगे. एलसीएच को पिछले साल रक्षा बलों में शामिल किया गया था. यही नहीं भारतीय सेना के अधिकारी कैप्टन राजोरसाद द्वारा विकसित एक स्वदेशी रूप से विकसित उत्पाद 'विद्युत रक्षक' को भी प्रदर्शित किया जा रहा है..साथ ही ब्रह्मोस एयरोस्पेस पवेलियन में ब्रह्मोस एनजी मिसाइल के साथ ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के एयर-लॉन्च संस्करण के मॉडल का प्रदर्शन कर रहा है
न्यू इंडिया की उड़ान
बेंगलुरु में न्यू इंडिया की उड़ान भी देखने को मिलेगी. जहां लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर अलग-अलग फॉर्मेशन बनाएंगे. इनमें ध्वज फॉर्मेशन भी शामिल है. इसके अलावा विक फॉर्मेशन में 15 देसी हेलिकॉप्टर अपना जलवा दिखाएंगे. नेत्र फॉर्मेशन में सुखोई और MiG 29 आसमान में गरजेंगे. अर्जुन फॉर्मेशन के तहत MiG 29, जगुआर, मिराज 200 और राफेल अपना दमखम दिखाएंगे.