पिछले हफ्ते हुई बारिश और आंधी तूफान एक बार फिर से दिल्ली और आसपास के मैदानी इलाकों का रुख करने वाली है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक इस हफ्ते की आखिर में एक मजबूत वेस्टर्न डिस्टरबेंस हिमालय के पर्वतीय इलाकों और साथ ही साथ नॉर्थ वेस्ट भारत के मैदानी इलाकों में सक्रिय होगा. इस सिस्टम के प्रभाव से 18 से लेकर 20 अप्रैल तक बारिश, बिजली और तेज हवाओं का अनुमान है.
लेकिन उससे पहले अगले तीन दिनों तक दिल्ली में गर्मी अपना जबरदस्त असर भी दिखाएगी. एक बार तापमान फिर से 40 डिग्री के ऊपर जाने का पूर्वानुमान है. बुधवार और गुरुवार को दिल्ली में 42 डिग्री तक तापमान पहुंच सकता है.
गर्मी का असर सिर्फ दिल्ली में नहीं बल्कि पूरे उत्तर पश्चिमी भारत में देखने को मिलेगा. राजस्थान गुजरात समेत हरियाणा और पंजाब के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भी तापमान 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ता हुआ दिखाई देगा.
सिर्फ उत्तर पश्चिमी भारत में ही नहीं बल्कि पूर्वी भारत में भी आंधी तूफान और बिजली गिरने की घटनाएं अगले कुछ दिनों में संभावित हैं. पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और उड़ीसा में 50 से लेकर 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाई चल सकती हैं. अगले एक-दो दिनों में उड़ीसा समेत पूर्वी भारत के राज्यों और साथ ही साथ उत्तर पूर्वी राज्यों में भी जबरदस्त बारिश का अनुमान है.
पिछले हफ्ते बारिश के बाद लौटी थी गर्मी
इस महीने की शुरुआत में मौसम की पहली लू चलने के बाद पिछले हफ़्ते गुरुवार और शुक्रवार को दिल्ली और उत्तर प्रदेश में मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला. दिल्ली एनसीआर में बारिश ने जहां चिलचिलाती गर्मी से राहत दिलाई, वहीं बिहार में बिजली गिरने और ओलावृष्टि ने 60 से ज़्यादा लोगों की जान ले ली.
हफ्ते के अंत में दिल्ली और आस-पास के शहरों में बारिश कम होने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में तापमान एक बार फिर बढ़ने की उम्मीद है. आईएमडी ने पूर्वानुमान लगाया था कि 14 अप्रैल से 16 अप्रैल तक दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति बनी रहेगी और पारा फिर से 40 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है. बारिश कम होने के बाद सोमवार से राजस्थान और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में भी लू की स्थिति बनने की उम्मीद थी.