चरणजीत सिंह चन्नी ने सुनाया किस्सा, कैसे CM बनने से कर दिया था इनकार, लेकिन फिर बनना पड़ा...

'एजेंडा आजतक' के मंच पर पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने बताया कि कैसे उनको मुख्यमंत्री बनने की जानकारी मिली और उस वक्त उनका रिएक्शन क्या था?. इसके अलावा चरणजीत सिंह चन्नी ने सीएम कार्यकाल में विकास कामों की भी चर्चा की.

एजेंडा आजतक में चरणजीत सिंह चन्नी
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:53 AM IST
  • एजेंडा आजतक के मंच पर चरणजीत सिंह चन्नी
  • चन्नी ने बताया कैसे सीएम बनने पर रोने लगे थे
  • चरणजीत सिंह चन्नी ने किया भांगड़ा

'एजेंडा आजतक' के 'चन्नी गढ़' में पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने हिस्सा लिया. इस दौरान चरणजीत सिंह ने मुख्यमंत्री बनने की कहानी बताई और इसका भी जिक्र किया कि कैसे उस वक्त वो रोने लगे थे, जब उनको पता चला कि वो सीएम बनने वाले हैं. चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि राहुल गांधी का फोन आया था. उन्होंने बताया कि सीएम बनने वाला हूं. चन्नी ने बताया कि ये सुनते ही पहले तो मैंने सीएम बनने से इनकार किया. लेकिन जब राहुल गांधी ने आप ही सीएम बनेंगे तो मेरी आंखों से आंसू बहने लगे.

पंजाब के कप्तान पर बोले चन्नी-
सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से पूछा गया कि आप पंजाब के कप्तान हैं, तो उन्होंने इसपर कहा कि ये टीम वर्क है. मैं कप्तान नहीं, सिर्फ एक प्लेयर हूं. चुनाव में सबको मेहनत करनी है.

75 दिन के कार्यकाल में बोले-
पंजाब के सीएम चरणजीत चन्नी से पूछा गया कि आपके मुख्यमंत्री कार्यकाल का करीब 75 हो चुके हैं. आप इसको कैसे देखते हैं. इस पर चन्नी ने कहा कि मैं आप लोगों के लिए काम कर रहा हूं. आम लोगों के सामने बिजली की समस्या है तो मैं उसे ठीक कर रहा हूं. लोगों के सामने पेट्रोल की समस्या है, मैं उसपर काम कर रहू हैं. सीएम ने कहा कि मैं आम लोगों की समस्याएं दूर करने पर काम कर रहा हूं.

सीएम चन्नी ने किया भांगड़ा-
'एजेंडा आजतक' में सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाब स्टाइल में स्वागत किया गया. इस दौरान चन्नी ने जमकर भांगड़ा किया.

ये भी पढ़ें-


 

 

Read more!

RECOMMENDED