Agenda Aajtak 2024: फ्रीबीज मॉडल पर बोले Nitin Gadkari, कहा- जब लोग सुधरेंगे तो राजनीतिक दलों में सुधार होगा

'एजेंडा आजतक' के महामंच पर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हाईवे प्रोजेक्ट में देरी पर कहा कि कहीं कॉन्ट्रैक्टर ने हाथ पीछे खींच लिए, कहीं कुछ और समस्या आ गई. इसके साथ ही उन्होंने फ्रीबीज पर कहा कि जब एक पार्टी ने बांटना शुरू कर दिया तो सब करने लगे. उन्होंने कहा कि जब लोगों में सुधार होगा तो राजनीतिक दलों में सुधार होगा.

'एजेंडा आजतक' के महामंच पर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:01 PM IST

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी राजधानी दिल्ली के होटल ले मेरिडियन में विचारों के महामंच कार्यक्रम 'एजेंडा आजतक' के मंच पर पहुंचे. उन्होंने नितिन 'गड'करी सेशन में कई मुद्दों पर अपने विचार रखे. इस दौरान गडकरी ने फ्रीबीज से लेकर हाईवे प्रोजेक्ट में देरी के सवाल पर अपनी बात रखी.

फ्रीबीज पर क्या बोले गडकरी?
नितिन गडकरी ने फ्रीबीज से भरोसे चुनाव जीतने के मॉडल पर कहा कि हम देश को आर्थिक रूप से मजबूत बनाएं. इसका फायदा देश के नागरिकों को फायदा मिलता है. सबके बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलनी चाहिए. गांव में स्कूल होना चाहिए, अस्पताल होना चाहिए, पानी होना चाहिए. गडकरी ने कहा कि जब एक पार्टी ने बांटना शुरू किया तो सब करने लगे. अब सबको मिलकर सोचना होगा कि हमें लॉन्ग टर्म के लिए सोचना है या इसी तरह मनीऑर्डर भेजते रहेंगे. उन्होंने कहा कि जब लोगों में सुधार होगा तो राजनीतिक दलों में सुधार होगा.

11 साल में 75 हजार किमी सड़क का निर्माण-
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमने 11 साल में 75 हजार किलोमीटर से ज्यादा रोड बनवाए हैं. नॉर्थ ईस्ट में 4 लाख करोड़ से ज्यादा के काम करवाए. जम्मू-कश्मीर में 2 लाख करोड़ से ज्यादा काम कराए हैं. अब हमारी प्राथमिकता है कि हम पब्लिक ट्रांसपोर्ट के क्षेत्र में ज्यादा काम करें. हमने नागपुर में पायलट प्रोजेक्ट हाथ में लिया है.

हाईवे प्रोजेक्ट पर बोले गडकरी-
जब केंद्रीय मंत्री से हाईवे प्रोजेक्ट में देरी का सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कहीं कॉन्ट्रैक्टर ने हाथ पीछे खींच लिए, कहीं कुछ और समस्या आ गई. उन्होंने कहा कि बाकी दूसरे प्रोजेक्ट्स किस तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. गडकरी ने कहा कि उनकी बातें सिर्फ फ्यूचर के लिए नहीं हैं, बल्कि इन पर काम भी शुरू हो गया है.

एक साल में दिखेगा बदलाव-
सस्टेनेबल रोड ग्रोथ के मॉडल पर नितिन गडकरी ने कहा कि कन्याकुमारी से कश्मीर तक ग्रीन एक्सप्रेसवे पर हमारा जोर है. उन्होंने कहा कि उत्तर से दक्षिण तक काम हो रहा है. 40-50 हाईवे बन रहे हैं. इससे देश का मैप बदल जाएगा. उन्होंने कहा कि 2 साल के भीतर लॉजिस्टिक्स कास्ट 9 फीसदी पर लाने का टारगेट है. उन्होंने कहा कि दिल्ली जैसे शहर में 65 हजार करोड़ के रोड बना रहे हैं. एक साल में बदलाव दिखेगा.

ये भी पढ़ें:

Read more!

RECOMMENDED