Agniveer Rally 2022: भोपाल में अग्निवीर भर्ती रैली हुई शुरू, 50 हजार युवा रैली में लेंगे हिस्सा..जानें पूरी प्रक्रिया

मध्यप्रदेश की राजधानी में अग्निवीर योजना के तहत आज गुरुवार से भर्ती शुरू हो गई है. यह भर्ती प्रक्रिया 7 नवंबर तक प्रतिदिन रात 10 बजे के बाद शुरू होंगी. गुरुवार को 3 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया में शामिल किया गया.

अग्निवीर भर्ती रैली शुरू
gnttv.com
  • भोपाल,
  • 27 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 10:55 PM IST

भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में अग्निवीर सैनिकों की भर्ती प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है. यह भर्ती प्रक्रिया 7 नवंबर तक प्रतिदिन रात 10 बजे के बाद शुरू होंगी और सुबह 8 बजे तक उस दिन की प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा.

बता दें कि बुधवार देर रात 12 बजे से प्रत्याशियों को ग्राउंड में प्रवेश के साथ भर्ती की प्रक्रिया शुरू हुई. सुबह 5 बजे से हाइट में योग्य पाए युवाओं की दौड़ शुरू हुई. जिसमें 200-200 के बैच में युवाओं की दौड़ हुई. 

3 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को किया गया शामिल

दौड़ में चयनित युवाओं का अन्य वेरिफिकेशन प्रक्रिया शुरू किया गया. सभी ग्राउंड टेस्ट में पास हुए अभ्यर्थियों को लिखित एग्जाम के लिए प्रवेश पत्र दे दिए गए. वहीं गुरुवार को 3 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया में शामिल किया गया.

अग्निवीर भर्ती में भोपाल, बैतूल, हरदा, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, रायसेन, राजगढ़, सीहोर और विदिशा जिलों के 44 हज़ार 937 युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. ये भर्तियां अग्निवीर जीडी, अग्निवीर टेक्निकल अग्निवीर क्लर्क और अग्निवीर ट्रेड्समैन के पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्तियां की जाएंगी.

50,000 युवा रैली में हिस्सा लेंगे

भोपाल के अलावा दूसरे शहर से आने वाले युवाओं को लाल परेड ग्राउंड तक पहुंचाने के लिए रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर हेल्प सेंटर बनाएं गए हैं. परिवहन और नगर निगम ने युवाओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो, इसके लिए इंतमाम किए हैं. बता दें, रैली में भोपाल और विदिशा, होशंगाबाद, सीहोर, रायसेन, बैतूल, छिंदवाड़ा और हरदा सहित आठ जिलों के लगभग 50,000 युवा रैली में हिस्सा लेंगे.

(रिपोर्ट- रवीश पाल सिंह)

Read more!

RECOMMENDED