अहमदाबाद के डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिए नौ साल की बच्ची के पेट से निकाला बालों का गुच्छा

नैन्सी के पिता सूर्यकांत उसे कई डॉक्टरों के पास ले गए लेकिन कोई भी उसके दर्द का कारण नहीं जान पाया. इसके बाद उसे अहमदाबाद के सिविल अस्पताल ले जाया गया. काफी सारे टेस्ट करने के बाद डॉक्टरों ने सूर्यकांत को बताया कि नैन्सी के पेट में ट्यूमर है.

Doctors remove ball of hair from 9 year old girl stomach
gnttv.com
  • अहमदाबाद,
  • 06 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:32 AM IST
  • बच्ची को थी बाल खाने की आदत
  • टेस्ट के बाद पता चला दर्द का कारण

गुजरात के अहमदाबाद में डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिए एक नौ साल की बच्ची के पेट से बालों का गुच्छा निकाला है. सर्जरी अहमदाबाद के सिविल अस्पताल डॉक्टरों द्वारा की गई थी. बच्ची का नाम नैन्सी है और वह पिछले एक साल से पेट में दर्द की शिकायत कर रही थी. 

टेस्ट के बाद पता चला दर्द का कारण
नैन्सी के पिता सूर्यकांत उसे कई डॉक्टरों के पास ले गए लेकिन कोई भी उसके दर्द का कारण नहीं जान पाया. इसके बाद उसे अहमदाबाद के सिविल अस्पताल ले जाया गया. काफी सारे टेस्ट करने के बाद डॉक्टरों ने सूर्यकांत को बताया कि नैन्सी के पेट में ट्यूमर है.

बच्ची को थी बाल खाने की आदत
अहमदाबाद सिविल अस्पताल में बाल रोग सर्जन डॉक्टर जयश्री रामजी ने कहा, 'कई युवा लड़कियों को बाल खाने की आदत होती है. इसे ट्राइकोबेज़ार (Trichobezoar)कहते हैं. लड़की का ऑपरेशन करने के बाद, हमें उसके पेट में बालों का एक गुच्छा मिला. जांच के दौरान हमने यह भी पाया कि लड़की अपने बाल खुद खा रही थी और उसके माता-पिता ने उसके बाल कम होते देखे थे. हमने मनोचिकित्सक से उसकी काउंसलिंग भी करवाई, ताकि भविष्य में वह दोबारा बाल न खाए. लड़की अब सुरक्षित है."

(सूरज वक्तानिया की रिपोर्ट)

 

Read more!

RECOMMENDED