नए रंग में नजर आएगा एयर इंडिया एक्सप्रेस...क्यों इस्तेमाल किया गया ऑरेंज कलर, CEO कैंबल विल्सन ने कही ये बात

भारत के दिग्गज कारोबारी रतन टाटा के हाथ में जाने के बाद एयर इंडिया की तस्वीर बदलने लगी है. एयर इंडिया एक्सप्रेस और एयर एशिया इंडिया ने एक नई ब्रांडिंग के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस नाम का एक नया एयरक्राफ्ट तैयार किया है. नई ब्रांड आईडेंटिटी में मॉडर्न लुक और बोल्ड ब्राइट कलर्स को शामिल किया गया है.

Air India Express
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST

एअर इंडिया के बाद टाटा ग्रुप ने अपनी बजट एयरलाइन 'एअर इंडिया एक्सप्रेस' का नया लुक पेश किया. एयर इंडिया एक्सप्रेस के नए विमान की अनवीलिंग मुंबई एयरपोर्ट पर की गई. बोइंग B737-8 विमान पर एयर इंडिया एक्सप्रेस के रूप में नए ब्रांड का अनावरण किया गया जिस मुंबई एयरपोर्ट पर किया गया. इस दौरान एयर इंडिया एक्सप्रेस के सीईओ कैंपबेल विल्सन और एयर इंडिया एक्सप्रेस के एमडी आलोक सिंह भी मौजूद थे. 

क्या हुआ बदलाव?
इस दौरान कंपनी के सीईओ कैंपबेल विल्सन ने कहा,''एयर इंडिया एक्सप्रेस और एयर एशिया इंडिया का विलय अब अंतिम चरण में है. हमें एयर इंडिया एक्सप्रेस के नए ब्रांड पेश करने पर गर्व है.'' विमान में एक्सप्रेस ऑरेंज और एक्सप्रेस टरकॉइस रंग का इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा सेकेंडरी कलर के तौर पर टेंजेरीन और आइस ब्लू का इस्तेमाल विमान में हुआ है. एयरक्राफ्ट का पिछला हिस्सा यानी टेल का डिजाइन पेरेंट कंपनी एअर इंडिया और बांधनी आर्ट से इंस्पायर है. यह बदलाव कंपनी के ट्रांसफॉर्मेशन प्रोग्राम का हिस्सा है.

और विमान जोड़ने का है प्लान
एयर इंडिया एक्सप्रेस AIX कनेक्ट (पूर्व में एयरएशिया इंडिया) को अपने साथ विलय करने की प्रक्रिया में है. यह इकाई टाटा समूह की लो कॉस्ट कैरियर वाली सेवा होगी. नई पहचान को एयर इंडिया द्वारा अपनी नई ब्रांड पहचान का अनावरण करने के दो महीने से भी कम समय बाद किया गया है. एअर इंडिया एक्सप्रेस के पास वर्तमान में एयर एशिया के 28 एयरबस, 26 बोइंग और 737 विमान हैं. मार्च के अंत तक एयरलाइन 23 नए बोइंग 737 मैक्स विमान अपने बेड़े में जोड़ेगी. एयरलाइन ज्यादातर भारत-मध्य पूर्व क्षेत्र में अपनी सर्विस प्रोवाइड करती है. एयरलाइन अगले 15 महीनों में 50 विमानों को बेड़े में शामिल करेगी. इससे उसकी फ्लीट का साइज दोगुना हो जाएगा. वहीं अगले 5 वर्षों के दौरान, लगभग 170 नैरो-बॉडी विमानों को बेड़े में शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है.

आगे आने वाले अन्य डिजाइन
रिपोर्ट में बताया गया कि ऑरेंज कलर उत्साह और ब्रैंड वैल्यू का प्रतीक है. एक्सप्रेस टरकॉइस कलर डिजिटल-फर्स्ट एप्रोच और ब्रांड पर्सनैलिटी का प्रतीक है. एयरलाइन ने कहा कि बेड़े में शामिल किए जाने वाले अपकमिंग एयरक्राफ्ट में अजरख, पटोला, कांजीवरम, कलमकारी आदि सहित अन्य पारंपरिक पैटर्न से प्रेरित डिजाइन होंगे, जो भारत की कलात्मक विविधता को प्रदर्शित करेंगे.

 

Read more!

RECOMMENDED