Air Pollution in Delhi: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण रोकने के लिए सरकार उठा रही ये कदम, लोगों को भी रखनी होंगी ये सावधानियां

बढ़े हुए वायु प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार तो कई कदम उठा रही है लेकिन आम लोग अपना ख्याल कैसे. इस वायु प्रदूषण की समस्या से बचने के लिए ये भी जानना यहां बहुत जरूरी है. डॉक्टर एम. वली ने ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में बताया, चलिए जानते हैं.

air pollution in delhi
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 9:10 PM IST
  • दिल्ली-एनसीआर में निर्माण और तोड़फोड़ पर सख्त प्रतिबंध लगाने के लिए कहा गया है.
  • फैक्ट्रियां हफ्ते में पांच दिन ही संचालित होंगी.

दिल्ली-एनसीआर में गिरती एयर क्वालिटी को लेकर सरकार के साथ-साथ प्रशासन अब सख्ती पर उतर आया है. ये सख्ती इसलिए भी जरूरी है ताकि दिल्ली की हवा जहरीली ना होने पाए. यही वजह है कि दिल्ली-NCR में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान यानी GRAP का तीसरा चरण लागू कर दिया गया है. इसका साफ मतलब ये है कि प्रदूषण संकट को कम करने के लिए पाबंदियों का दायरा और बढ़ा दिया गया है. GRAP के तीसरे चरण के तहत क्या-क्या पाबंदियां लगाई गईं है. ये सिलसिलेवार तरीके से यहां जान लेना जरूरी है.

GRAP का फेज-3 लागू

GRAP के तीसरे तरण के तहत आवश्यक परियोजनाओं जैसे रेलवे, मेट्रो, हवाई अड्डे, आईएसबीटी, राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित परियोजनाओं को छोड़कर, दिल्ली-एनसीआर में निर्माण और तोड़फोड़ पर सख्त प्रतिबंध लगाने के लिए कहा गया है.

साथ ही वॉटरलाइन, ड्रेनेज कार्य और इलेक्ट्रिक केबल बिछाने, टाइल, पत्थरों और अन्य फर्श सामग्री को काटने और लगाने, सड़क निर्माण और मरम्मत के काम पर भी रोक शामिल है.

दिल्ली-एनसीआर में राज्य सरकारों को डीजल से चलने वाले BS-3 और BS-4 चारपहिया वाहनों पर तीसरे चरण के तहत प्रतिबंध लगाने के लिए भी कहा गया है.

ईंट भट्टों, हॉट मिक्स प्लांट और स्वच्छ ईंधन पर काम नहीं करने वाले स्टोन क्रशर से जुड़ी गतिविधियों पर भी रोक लगा दी है.

वहीं, फैक्ट्रियां हफ्ते में पांच दिन ही संचालित होंगी. यानी दो दिन पूरी तरह बंद करने के निर्देश लेकिन दूध-डेयरी और मेडिकल के सामान से जुड़ी फैक्ट्रियों को छोड़कर.


संभावना जताई जा रही है कि हवाएं आने वाले दिनों में पराली का धुआं लेकर दिल्ली आ सकती हैं. जिससे एयर क्वॉलिटी इंडेक्स यानी AQI का लेवल 400 और 500 तक पहुंच सकता है. इसका मतलब हवा में प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में पहुंच जाएगा. इसी खतरे को देखते हुए ही ये सभी कदम उठाए जा रहे हैं.

बढ़े हुए वायु प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार तो कई कदम उठा रही है लेकिन आम लोग अपना ख्याल कैसे रखें इस वायु प्रदूषण की समस्या से बचने के लिए ये भी जानना यहां बहुत जरूरी है. डॉक्टर एम. वली ने ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में बताया, चलिए जानते हैं.

सुबह शाम को सैर पर जानें से बचें. बगैर जरूरत घर से बाहर न निकलें.

घर में ही योग प्राणायाम करें. खिड़की दरवाजे बंद रखें.

मास्क का इस्तेमाल करें. घर में एयर प्यूरीफायर लगवाइए.

सांस लेने में तकलीफ होने पर डॉक्टर को दिखाएं.
 

 

Read more!

RECOMMENDED