New Delhi Railway Station: एक प्लेटफॉर्म से शुरू हुआ था नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, कभी चलती थी सिर्फ 20-25 ट्रेन, अब रोजाना गुजरती हैं हजारों ट्रेन, जानिए दिल्ली के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन के बारे में सब कुछ

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) लगभग 100 साल पुराना है. इस रेलवे स्टेशन को अंग्रेजों ने बनवाया था. एक प्लेटफॉर्म से शुरू हुआ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन आज देश का सबसे व्यस्तम रेलवे स्टेशन है.

New Delhi Railway Station (Photo Credit: PTI)
ऋषभ देव
  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST
  • नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में 16 प्लेटफॉर्म हैं
  • नई दिल्ली रेलवे स्टेशन अंग्रेजों ने बनाया था

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बीती रात बड़ा हादसा (New Delhi Railway Station Stampede) हो गया. रेलवे स्टेशन (NDLS Incident) पर हुए हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई. कई लोग घायल हैं. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज (Mahakumbh 2025) जाने वाले लोगों की भीड़ बेकाबू हो गई और हादसा हो गया है.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात को भयंकर भीड़ थी. सबसे ज्यादा भीड़ प्लेटफॉर्म नंबर 13 और प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर थी. इन दोनों प्लेटफॉर्म पर भीड़ हद से ज्यादा थी. लोग प्रयागराज जाने वाली स्पेशल ट्रेन का इंतजार कर रहे थे.

इसके बाद ही भगदड़ मच गई. इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ये बड़ा हादसा हुआ. दिल्ली का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन एक फ्लोर से शुरू हुआ था. लगभग 100 साल पुराने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बारे में बताते हैं.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन
दिल्ली में कई सारे रेलवे स्टेशन है लेकिन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन सबसे जरूरी रेलवे स्टेशन है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन राजधानी के सेंट्रल दिल्ली में पड़ता है. कनॉट प्लेस से कुछ ही किमी. की दूरी पर है.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में आने और जाने के दो गेट हैं. प्लेटफॉर्म 16 अजमेरी गेट और प्लेटफॉर्म नंबर 1 पहाड़गंज की तरफ हैं. दोनों ओर से अंदर और बाहर जाया जा सकता है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन में 16 प्लेटफॉर्म हैं.

कब बना नई दिल्ली स्टेशन?
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन आज देश के सबसे बिजी और सबसे बड़े रेलवे स्टेशन में से एक है. इस स्टेशन की शुरूआत एक फ्लोर बिल्डिंग से हुई थी. 1926 में अंग्रेजों ने इस रेलवे स्टेशन को बनवाया था. उस समय नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सिर्फ एक ही प्लेटफॉर्म हुआ करता था.

शुरूआती सालों में इस रेलवे स्टेशन पर रोजाना सिर्फ 20-25 ट्रेन आती थीं. उस समय ओल्ड दिल्ली रेलवे स्टेशन दिल्ली का सबसे प्रमुख रेलवे स्टेशन हुआ करता था. आजादी के कुछ सालों तक ओल्ड दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ही लोगों की भीड़ रहती थी. 1956 में औपचारिक रूप से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की शुरूआत हुई. उस समय नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग भी बनाई गई.

हर रोज 5 लाख यात्री
साल दर साल नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का डेवलेपमेंट होता रहा. 1980 में स्टेशन के 7 प्लेटफॉर्म हो गए. बाद में 1995 में 10 और 2010 में इनकी संख्या बढ़कर 16 हो गई. दिल्ली के इस स्टेशन के पास कई सारे रिकॉर्ड हैं. 

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हर रोज 5 लाख यात्री आते हैं. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन कॉमन फैसिलिटी देने वाला देश का पहला रेलवे स्टेशन बना था. इस स्टेशन के पास दुनिया के सबसे बड़े इंटरलॉकिंग नेटवर्क का रिकॉर्ड है.

1969 में पहली राजधानी एक्सप्रेस नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना हुई थी. 2019 में देश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस भी इस ट्रेन से रवाना हुई थी. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से जाने वाली ट्रेन देश के हर कोने तक जाती हैं. यहां से सुपरफास्ट, एक्सप्रेस, लग्जरी और लोकल सभी तरह की ट्रेनें चलती हैं. 

Read more!

RECOMMENDED