देश भर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिसे देखते हुए तमाम राज्यों में स्कूल, कॉलेज और सभी शिक्षण संस्थान फिलहाल बंद कर दिए गए हैं. कोरोना महामारी के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार ने अब सभी स्कूलों और कॉलेजों को 6 फरवरी तक और बंद करने का आदेश दिया है. इससे पहले सभी शिक्षण संस्थानों को 30 जनवरी तक बंद करने के आदेश दिए गए थे.
शुक्रवार शाम को उत्तर प्रदेश शासन ने आदेश जारी कर कहा कि यूपी में सभी शिक्षण संस्थान 6 फरवरी तक बंद रहेंगे. उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रदेश में सभी शैक्षणिक संस्थान 6 फरवरी तक बंद रहेंगे और ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी. इससे पहले सभी शिक्षण संस्थानों को 30 जनवरी तक बंद करने के आदेश दिए गए थे. हालांकि इस दौरान ऑनलाइन क्लासेज पहले की तरह ही जारी रहेंगी.
बता दें कि यूपी में कोरोना के संक्रमण से अभी तक 10 साल तक की उम्र के बच्चे सबसे कम संक्रमित हुए हैं. राज्य में मार्च 2020 से लेकर 22 जनवरी तक कुल 18 लाख 82 हजार लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. अब तक कोरोना से संक्रमित हुए इन लोगों में से सबसे कम 2.89 प्रतिशत यानी 54390 बच्चे हैं. वहीं 11 वर्ष से 20 वर्ष की उम्र के अब तक 8.52 प्रतिशत किशोर और वयस्क कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इस आयु वर्ग के कुल 1.60 लाख लोगों को कोरोना हो चुका है.
यूपी में कोरोना का हाल
आंकड़ों की बात की जाए तो यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 7907 नए मरीज मिले हैं. वहीं 14993 मरीज महामारी को हराकर स्वस्थ हुए हैं. यूपी में पिछले 24 घंटे में कोविड के 7907 नए मामले आए हैं. इस दौरान 14 लोगों की महामारी से मौत हुई है. फिलहाल उत्तर प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 65263 है, जिसमें 63076 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. जबकि 1300 से कम मरीज अस्पताल में हैं. इस वक्त राज्य का पॉजिटिविटी रेट 4.54 फीसदी है. वहीं देश भर की बात की जाए तो भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2.51 लाख केस सामने आए हैं. इस दौरान 627 लोगों ने महामारी से अपनी जान गंवाई. देश में पिछले 24 घंटे में 3,47,443 लोग ठीक हुए.