अमरनाथ यात्रा के लिए कैसे और कहां कराएं रजिस्ट्रेशन...क्या कुछ होंगे नए नियम, जानिए पूरी प्रक्रिया

कश्मीर के आतंकी संगठन टीआरएफ की तरफ से कहा गया है कि, हर साल 15 हजार की जगह अब 8 लाख लोग अमरनाथ यात्रा पर आ रहे हैं, वहीं 15 दिन की जगह 75 दिन की यात्रा हो रही है. ये अमरनाथ यात्रा का राजनीतिकरण है. यात्रा के लिए 33,000 से ज्यादा श्रद्धालुओं ने अपनी एडवांस रजिस्ट्रेशन करवाया है.

अमरनाथ यात्रा
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST
  • पिछले दो सालों से स्थगित थी यात्रा
  • 13 से 75 वर्ष है आयु सीमा

आने वाले जून की 30 तारीख से श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शन कर सकेंगे. पिछले दो साल से कोरोना महामारी को लेकर स्थिगित चल रही यात्रा इस साल फिर से शुरू होने जा रही है. अमरनाथ यात्रा हमेशा से आतंकियों के निशाने पर रही है. इस बार की यात्रा की अनाउंसमेंट से पहले द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) की तरफ से धमकी भेजी गई है.हिंदू धर्म के प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक अमरनाथ जम्मू-कश्मीर में स्थित है. यह स्थान शिव के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है.यहां हर साल लाखों की संख्या में लोग बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए आते हैं. 

क्या है आयु सीमा? 
यात्रा पर जाने के लिए आयु सीमा 13 से 75 वर्ष रखी गई है. इसके अलावा 6 सप्ताह से कम गर्भावस्था वाली महिलाएं अपना पंजीकरण करा सकते हैं. 11 अप्रैल से इस यात्रा के लिए पंजीकरण शुरू हो गया है. यात्रा 30 जून 2022 को शुरू होगी और 11 अगस्त 2022 को इसका समापन होगा. यात्रा के दौरान यात्रियों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं.

कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन

- सबसे पहले रजिस्ट्रेशन के लिए अमरनाथ श्राइन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट Shriamarnathjishrine.com पर जाइए.

- वहां आपको एक होम पेज दिखाई देगा जहां आपको रजिस्टर करने का ऑप्शन आएगा, वहां पर क्लिक करें. 

- क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहां पर आपको सबसे नीचे Agree ऑप्शन पर टिक करना होगा. इसके बाद आपको Register पर क्लिक करना होगा.

- अब आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आएगा जिसमें आपको अपनी सारी डिटेल्स भरनी होगी.

- डिटेल्स भरने के बाद submit का बटन दबा दें, आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा.

क्या है रजिस्ट्रेशन फीस?
यात्रा पर जाने के लिए सबसे पहले आपको एप्लिकेशन फार्म भरना होगा. इसके अलावा हेल्थ सर्टिफिकेट, आधार कार्ड और चार पासपोर्ट साइज फोटो भी ले जाना जरूरी है. वहीं अगर रजिस्ट्रेशन फीस की बात करें तो इस साल फीस बढ़ा दी गई है. पहले जो फीस 100 रुपये थी उसे अब 120 रुपये कर दिया गया है.

 

Read more!

RECOMMENDED